उत्तर प्रदेश (04 मार्च, 2025): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वर्ष 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इस बजट में गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान पर विशेष ध्यान दिया गया है। सीएम योगी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में राज्य में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश लगातार राजस्व अधिशेष राज्य बना हुआ है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2016-17 में राज्य की जीएसडीपी 12.75 लाख करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 27.51 लाख करोड़ रुपये हो गई है और अगले वर्ष 30.77 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है। राज्य की प्रति व्यक्ति आय भी 2016-17 में 52,671 रुपये से बढ़कर 2023-24 में 93,514 रुपये हो गई है। उन्होंने बताया कि यह बजट ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ की अवधारणा पर आधारित है और इसका उद्देश्य अंतिम पायदान तक विकास पहुंचाना है।
सीएम योगी ने कहा कि बजट में 2 लाख 25 हजार 561 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय शामिल है, जो कुल बजट का 20.5% है। इस पूंजीगत व्यय का उद्देश्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और रोजगार के अवसर बढ़ाना है। इसके अलावा, बजट में 28 हजार 478 करोड़ रुपये की नई योजनाओं का प्रावधान किया गया है।
प्रदेश की राजस्व प्राप्तियां 2025-26 में 6 लाख 62 हजार 690 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जिसमें स्वयं का कर राजस्व 2 लाख 95 हजार करोड़ रुपये है। सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में डिजिटल मैकेनिज्म अपनाने से पारदर्शिता बढ़ी है और कर अपवंचन पर अंकुश लगा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और यह देश की जीडीपी में 9.2% का योगदान दे रही है। नीति आयोग की रिपोर्ट में भी उत्तर प्रदेश को ‘फ्रंट रनर’ राज्य की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने इस बजट को लोक कल्याण और आर्थिक विस्तार की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।