ग्रेटर नोएडा में फर्जी जमीन सौदे का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (04 मार्च 2025): ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की जमीन बेचने की साजिश रच रहे थे। आरोपियों ने ग्राम शाहबेरी में 2.009 हेक्टेयर भूमि के जाली दस्तावेज बनाकर इसे 95 करोड़ रुपये में बेचने का सौदा किया था। पुलिस ने इनके कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान बही, खसरा-खतौनी की फर्जी कॉपियां बरामद की हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी (DCP Central Noida, Shakti Mohan Awasthi) ने बताया कि जिस जमीन को बेचने की कोशिश की जा रही थी, वह शाहबेरी निवासी मुजाहिद हुसैन की है, जो वर्तमान में नगर पंचायत डासना के चेयरमैन हैं। आरोपियों ने मुजाहिद हुसैन के नाम से फर्जी फोटो, पैन कार्ड, आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज तैयार किए और 2023 से इसे बेचने की योजना बना रहे थे। जब इस फर्जीवाड़े का पता चला, तो पीड़ित ने 28 फरवरी को थाना बिसरख में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस ने 4 मार्च को कार्रवाई करते हुए राकेश कुमार, सिराजुद्दीन और महेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में राकेश कुमार ने स्वीकार किया कि वह 12वीं पास है और अपने साथी बलिंदर (फरार) के साथ मिलकर जमीनों की दलाली करता है। वह पहले भी फर्जी कागजात के जरिए जमीन बेचने में शामिल रहा है। सिराजुद्दीन ने बताया कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है और पिछले तीन साल से राकेश कुमार, बलिंदर, महेंद्र पटवारी, जनक गुर्जर, जनेश्वर और रोहित के साथ मिलकर जाली दस्तावेज तैयार कर जमीनें बेचने का काम कर रहा है।

तीसरे आरोपी महेंद्र कुमार पटवारी ने भी जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह 10वीं पास है और उसे लोग पटवारी के नाम से जानते हैं। उसने स्वीकार किया कि वह इस गिरोह के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने में शामिल था।

पुलिस अब फरार आरोपियों बलिंदर, जनक गुर्जर, जनेश्वर और रोहित की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह ने अब तक कई जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये का खेल किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अन्य संभावित पीड़ितों और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।