दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मुठभेड़ के बाद दो वांछित लुटेरों को किया गिरफ्तार

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (03 मार्च 2025): दिल्ली पुलिस की DCP North Delhi की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। ये अपराधी हाल ही में सरकारी मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए थे और पुलिस को इनकी तलाश थी। पुलिस की मुस्तैदी और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते दोनों अपराधियों को धर दबोचा गया।

स्पेशल स्टाफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दो अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो अपराधियों ने बिना देर किए पुलिस पर गोलियां चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने हाल ही में एक सरकारी मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गए थे, जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। ये अपराधी पहले भी कई वारदातों में शामिल रहे हैं और इन पर लूट, डकैती और हथियारों के अवैध इस्तेमाल जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ये अपराधी दिल्ली-एनसीआर में कई लूट और स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल थे और हथियारों का इस्तेमाल कर पुलिस से बचने की कोशिश करते थे। मुठभेड़ में गोली लगने के कारण दोनों अपराधियों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही उनकी स्थिति ठीक होगी, उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी, ताकि उनके अन्य साथियों और अपराधों के बारे में जानकारी मिल सके।

DCP North Delhi ने स्पेशल स्टाफ टीम की सराहना करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने बहादुरी और सतर्कता के साथ कार्रवाई की, जिससे ये खतरनाक अपराधी कानून के शिकंजे में आ गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। फिलहाल, पुलिस इन अपराधियों के आपराधिक नेटवर्क और उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का मानना है कि इनसे पूछताछ के बाद कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं और अन्य वांछित अपराधियों तक पहुंचना आसान होगा। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।