कैग रिपोर्ट में खुलासा, दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल देश में सबसे बेहतर: गोपाल राय
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (03 मार्च 2025): दिल्ली विधानसभा में सोमवार को कैग (CAG Report) रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि रिपोर्ट ने दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल (Health Model) को देश में सबसे बेहतरीन बताया है। गोपाल राय ने कहा कि AAP सरकार ने मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinics) की शुरुआत कर स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) में ऐतिहासिक कदम उठाया। उन्होंने भाजपा सरकार (BJP Government) पर आरोप लगाया कि उसने अध्यादेश (Ordinance) लाकर दिल्ली सरकार से भर्ती का अधिकार (Recruitment Power) छीन लिया, जिससे अस्पतालों में कर्मचारियों की कमी (Staff Shortage) बनी हुई है।
गोपाल राय ने बताया कि कैग रिपोर्ट तीन हिस्सों में बंटी है। पहले हिस्से में दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं का सकारात्मक असर (Positive Impact) दिखाया गया है। दूसरे हिस्से में अस्पतालों में खाली पदों (Vacant Posts) को न भर पाने की समस्याएं उजागर हुई हैं, जबकि तीसरे हिस्से में नए अस्पतालों (New Hospitals) और बेड्स (Beds Expansion) के विस्तार का जिक्र है। राय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लैंड, पब्लिक ऑर्डर और पुलिस को छोड़कर बाकी सभी मामलों में दिल्ली सरकार को अधिकार (Powers) दिए थे, लेकिन केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर इस फैसले को पलट (Overturned Decision) दिया।
AAP विधायक संजीव झा ने कहा कि कैग रिपोर्ट ने साबित कर दिया है कि दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल पूरे देश में सबसे अच्छा (Best in India) है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात मॉडल (Gujarat Model) की तारीफ करने वाली भाजपा को कैग की इस रिपोर्ट पर जवाब (Response) देना चाहिए। झा ने बताया कि दिल्ली के 552 मोहल्ला क्लीनिक और चार स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं (Four-Tier Health Services) इसका प्रमाण हैं।
विधायक अजय दत्त ने भी भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कोरोना (COVID-19) के समय दिल्ली का स्वास्थ्य मॉडल बेहतर साबित हुआ था, जबकि भाजपा शासित राज्यों में हालात खराब (Poor Conditions) थे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने साजिश (Conspiracy) के तहत मोहल्ला क्लीनिक और अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति (Doctors’ Recruitment) नहीं होने दी।
AAP नेताओं ने मांग की कि भाजपा सरकार बताए कि कैग रिपोर्ट में जो कमियां (Deficiencies) सामने आई हैं, उन्हें छह महीने में कैसे दूर करेगी।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।