नोएडा में कंसल्टेंसी फर्म के मालिक और मैनेजर का अपहरण, चार आरोपी गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (3 मार्च 2025): स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ी एक कंसल्टेंसी फर्म के मालिक और मैनेजर के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बदमाशों ने दोनों को अगवा कर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए बागपत से दोनों को सुरक्षित छुड़ा लिया और इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बागपत के एएसपी नागेंद्र प्रताप सिंह (ASP Nagendra Pratap Singh) ने बताया कि 1 मार्च की तड़के करीब 5 बजे पुलिस को सूचना मिली कि नोएडा सेक्टर-90 से फर्म के मालिक नूर अहमद और उनके मैनेजर सावेज का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने नूर अहमद के परिजनों को फोन कर 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की। टीम ने 3 मार्च को बागपत से दोनों अपहृत व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर लिया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फर्म के ही कर्मचारी शिवम और प्रद्युम, साथ ही रजत और विजय के रूप में हुई है।

पूछताछ में पता चला कि इस अपराध की योजना करीब 10 लोगों ने मिलकर बनाई थी। 28 फरवरी को जब नूर अहमद अपने मैनेजर सावेज के साथ फर्म के बाहर आए, तो परिचित होने के कारण आरोपियों ने उन्हें आसानी से कार में बैठा लिया। कार में बैठते ही उन्होंने पिस्टल निकालकर दोनों को बंधक बना लिया और रस्सियों से हाथ-पैर बांध दिए।

इसके बाद आरोपियों ने उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर पहले उन्हें शामली और फिर बागपत बड़ौत ले गए। वहां एक ट्यूबवेल के पास उन्हें बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान आरोपी शिवम ने नूर के परिवार से संपर्क कर उन्हें अपहरण की जानकारी दी और फिरौती की मांग की। बदमाशों ने परिजनों को 4-5 बार कॉल कर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो नूर और सावेज की हत्या कर दी जाएगी।

जांच में सामने आया कि रजत, जो एक एमएससी ग्रेजुएट है और कंपनी के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बैलेंस शीट से जुड़े कार्य करता था, उसने ही यह साजिश रची थी। फर्म की बैलेंस शीट में बड़े निवेश को देखने के बाद उसने नोएडा में रहने वाले विजेंद्र को इस बारे में बताया और अपहरण की योजना बनाई। पुलिस का कहना है कि इस साजिश में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। मुख्य साजिशकर्ता विजेंद्र समेत अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

पुलिस का मानना है कि यह अपराध सिर्फ फिरौती तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके पीछे और भी बड़े षड्यंत्र हो सकते हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।