नोएडा (03 मार्च, 2025): प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh) में हाल ही में संपन्न हुए कुंभ मेले में 70 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि, नोएडा (Noida) के कई लोग किसी कारणवश कुंभ में शामिल नहीं हो सके। ऐसे लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) की पहल पर उन निवासियों के लिए संगम के पवित्र गंगाजल की व्यवस्था की गई है, जो प्रयागराज नहीं जा पाए।
फोनरवा (फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) ने फायर डिपार्टमेंट, नोएडा के सहयोग से कुंभ मेले से संगम का गंगाजल नोएडा लाने का प्रबंध किया है। सभी नोएडा के निवासियों से आग्रह किया गया है कि जो भी इस पवित्र जल को लेना चाहते हैं, वे 3 मार्च 2025 को सुबह 10:30 बजे से फोनरवा कार्यालय, सेक्टर 52, नोएडा से गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं।
पवित्र जल लेने के लिए निवासियों को अपने साथ बर्तन लाने की सलाह दी गई है। इस पहल को लेकर स्थानीय निवासियों में खासा उत्साह है, क्योंकि अब वे बिना प्रयागराज गए ही संगम के गंगाजल का लाभ उठा सकेंगे। फोनरवा की इस अनोखी पहल को नोएडा वासियों की तरफ से खूब सराहना मिल रही है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।