नोएडा में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को दबोचा, एक घायल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (02 मार्च, 2025): नोएडा के सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन (Noida Sector 76 Metro station) के पास 1 मार्च 2025 को थाना सेक्टर 49 पुलिस (Noida Sector 49 Police) और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह घटना तब शुरू हुई जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध एसेन्ट कार (नंबर HR 55 AE 5628) को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार लोग तेजी से भागने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उनका पीछा किया, इसी दौरान कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।

आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई। घायल बदमाश की पहचान सोनू (27) पुत्र कैलाशचंद, निवासी दरिरपुर, थाना कपूरपुर, जिला हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल भेजा।

इस मुठभेड़ के दौरान अन्य दो बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन कुमार (31) निवासी दहरपुर, थाना कपूरपुर, जिला हापुड़ और रघुवंश (27) के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक एसेन्ट कार, एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।