नोएडा (25 फरवरी 2025): सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA) ने बड़ा कदम उठाया है। औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत 3600 से अधिक फैक्ट्रियों और कंपनियों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है, जिसमें साफ निर्देश दिया गया है कि बिना हेलमेट के किसी भी कामगार को फैक्ट्री में प्रवेश नहीं मिलेगा।
हेलमेट अनिवार्य, उल्लंघन पर वेतन कटौती
नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन (NEA) के अध्यक्ष विपिन कुमार मल्हन ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों को पत्र भेजकर निर्देश दिया गया है कि दोपहिया वाहन से आने वाले सभी कर्मचारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया जाए। केवल चालक ही नहीं, बल्कि पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना होगा।संगठन ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि कोई कर्मचारी नियमों का पालन नहीं करता, तो उसका एक दिन का वेतन काटा जा सकता है।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान
एनईए ने सभी कंपनियों और औद्योगिक इकाइयों से कहा है कि वे फैक्ट्री परिसर के अंदर जागरूकता अभियान चलाएं ताकि कर्मचारियों को हेलमेट पहनने के फायदे और नियमों के उल्लंघन पर होने वाले खतरों की जानकारी दी जा सके। विपिन मल्हन ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में दोपहिया वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिनमें गंभीर चोटें और मौतें भी हो रही हैं। इस पहल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी कर्मचारी सुरक्षित तरीके से अपने कार्यस्थल तक पहुंचें और घर लौटें।
नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान भी जारी
सड़क सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए परिवहन विभाग ने ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान भी शुरू किया है। इस अभियान के तहत नोएडा के सभी पेट्रोल पंपों पर पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं, जिनमें साफ निर्देश दिया गया है कि बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
नोएडा में लाखों कामगारों की सुरक्षा पर जोर
गौतमबुद्ध नगर में करीब 25,000 औद्योगिक इकाइयां संचालित हो रही हैं, जिनमें ज्यादातर MSME सेक्टर से जुड़ी हैं। इसके अलावा, यहां कई मल्टीनेशनल कंपनियों के कार्यालय भी स्थित हैं।औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 13 लाख लोग कार्यरत हैं, जिनमें से चार हजार गारमेंट फैक्ट्रियों में ही करीब आठ लाख लोग काम करते हैं। ऐसे में सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करवाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और कर्मचारी सुरक्षित रह सकेंगे।
इस नई पहल के तहत, औद्योगिक क्षेत्र में यातायात नियमों को और प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सड़कें सुरक्षित बन सकें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।