पूर्वांचल सिल्वरसिटी-2 ने बागवानी प्रतियोगिता में फिर मारी बाज़ी | Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा, (24 फरवरी 2025): नोएडा प्राधिकरण और फ्लोरीकल्चर सोसाइटी द्वारा आयोजित वार्षिक बागवानी प्रतियोगिता में पूर्वांचल सिल्वरसिटी-2 सोसायटी ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इस प्रतियोगिता में जिले की विभिन्न आवासीय सोसायटियों ने भाग लिया, जहां उनके बगीचों की गुणवत्ता, हरित पहल और पर्यावरण के प्रति उनके योगदान का मूल्यांकन किया गया।
पूर्वांचल सिल्वरसिटी-2 सोसायटी ने अपनी स्थायी और पर्यावरण के अनुकूल बागवानी तकनीकों, विविध प्रकार के फूलों और पौधों तथा सामुदायिक भागीदारी की पहल के आधार पर शीर्ष स्थान प्राप्त किया। सोसायटी के अध्यक्ष विशाल शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए ड्रोन से ली गई सुंदर तस्वीरें साझा कीं और कहा, “हम सभी के लिए यह गर्व का क्षण है। यह पुरस्कार हमारी मेहनत, समर्पण और प्रकृति के प्रति प्रेम की पहचान है। बागवानी केवल एक शौक नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है, जो हमें प्रकृति और समुदाय के करीब लाता है। हमने हमेशा अपने गार्डन को हरित और पर्यावरण-संवेदनशील बनाए रखने की कोशिश की है और इस उपलब्धि पर हमें गर्व है।”
पूर्वांचल सिल्वरसिटी-2 के निवासी लंबे समय से बागवानी में सक्रिय रूप से भाग लेते आ रहे हैं और अपनी सोसायटी को हरा-भरा और आकर्षक बनाने में योगदान देते रहे हैं। इस प्रयास के तहत उन्होंने पौधों के आदान-प्रदान, बागवानी कार्यशालाओं और प्रकृति सैर जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया, जिससे न केवल सोसायटी के लोगों में हरित पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि सामुदायिक एकता भी मजबूत हुई।
फ्लोरीकल्चर सोसाइटी नोएडा ने पूर्वांचल सिल्वरसिटी-2 की इस शानदार उपलब्धि की सराहना की और उम्मीद जताई कि अन्य सोसायटियाँ भी इससे प्रेरित होकर अपने बगीचों को अधिक सुंदर और हरित बनाने का प्रयास करेंगी। यह प्रतिष्ठित सम्मान 22 फरवरी को नोएडा स्टेडियम में आयोजित नोएडा फ्लावर शो के दौरान सोसायटी को प्रदान किया गया। इस उपलब्धि ने न केवल सोसायटी को गर्व महसूस कराया बल्कि पूरे क्षेत्र में हरित पहल को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।