RTE के तीसरे चरण में 1,651 आवेदन, 24 फरवरी को निकलेगी लॉटरी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23 फरवरी 2025): गौतमबुद्ध नगर जिले में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क दाखिला दिलाने की प्रक्रिया जारी है। तीसरे चरण के तहत जिले के विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में दाखिले के लिए कुल 1,651 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है, जिसके पूरा होने के बाद 24 फरवरी को लॉटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया संपन्न होगी। चयनित बच्चों को उसी दिन आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे, जिसके आधार पर वे सत्र शुरू होने पर संबंधित निजी स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे।

चौथे और अंतिम चरण की प्रक्रिया 1 मार्च से होगी शुरू

आरटीई के तहत इस वर्ष जिले के निजी स्कूलों में लगभग 16,000 सीटें आरक्षित हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) राहुल पंवार ने जानकारी दी कि अधिक से अधिक पात्र बच्चों को योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी निजी स्कूल द्वारा आवंटन पत्र प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रवेश देने से इनकार किया जाता है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले और दूसरे चरण में 5,000 बच्चों को मिला प्रवेश

आरटीई प्रभारी आलोक मिश्र ने बताया कि दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में पहले और दूसरे चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इन दो चरणों में लगभग 5,000 बच्चों का चयन किया गया था और उन्हें निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवंटन पत्र जारी किए गए थे। तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हुई थी, जिसमें 19 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से कुल 1,651 आवेदन प्राप्त हुए। वर्तमान में इन आवेदनों की जांच की जा रही है, जिसके बाद लॉटरी के जरिए अंतिम सूची जारी की जाएगी।

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया

आरटीई अधिनियम के तहत, कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके तहत प्रत्येक निजी स्कूल को अपनी कुल सीटों का 25% आरक्षित रखना अनिवार्य है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है।

महत्वपूर्ण बिंदु:

16,000 सीटों पर दाखिले का लक्ष्य

पहले दो चरणों में 5,000 बच्चों का चयन पूरा

तीसरे चरण में 1,651 आवेदन प्राप्त

24 फरवरी को लॉटरी के जरिए चयनित बच्चों की सूची जारी होगी

1 मार्च से चौथे और अंतिम चरण की प्रक्रिया होगी शुरू

शिक्षा विभाग का प्रयास है कि अधिक से अधिक पात्र बच्चों को इस योजना के तहत प्रवेश दिलाया जाए, ताकि वे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।