नोएडा, (23 फरवरी 2025): नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री ने विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था, सड़कों की स्थिति और अतिक्रमण की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलीं, जिसके बाद संबंधित विभागों और संविदाकारों पर जुर्माना लगाया गया और सुधार के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सेक्टर-82 और 110 के बीच की सर्विस रोड पर कूड़े के ढेर और पेड़ों की कटिंग का अव्यवस्थित ढेर मिला। इस पर सफाई और उद्यान विभाग के ठेकेदारों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही, संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक का एक माह का वेतन रोकने और सहायक परियोजना अभियंता को चेतावनी जारी करने के आदेश दिए गए।
एमपी-3 मार्ग पर सीएंडडी वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस कचरा) जमा मिला, जिसे दो दिन में हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, नोएडा वन ऐप पर दर्ज सभी सफाई संबंधी शिकायतों को 26 फरवरी तक निपटाने को कहा गया।
ग्राम होशियारपुर की मुख्य मार्केट में दुकानदारों द्वारा नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने और नाले की सफाई के लिए जाल लगाने के निर्देश दिए गए। वहीं, ग्राम बिशनपुरा में क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत और नए सीमेंट कंक्रीट रोड में पाई गई खराबी पर संविदाकार पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इससे पहले, 21 फरवरी को हुई समीक्षा बैठक में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए थे। 26 फरवरी से विभिन्न सेक्टरों और सोसाइटी में विशेष सफाई अभियान चलाने और नोएडा की सबसे स्वच्छ मार्केट और वेंडिंग जोन को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।