नई दिल्ली (22 फरवरी 2025): दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी जोया खान को 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बरामद ड्रग्स की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। जोया न सिर्फ ड्रग्स तस्करी में लिप्त थी बल्कि गिरोह के संचालन में भी सक्रिय भूमिका निभा रही थी।
ड्रग तस्करी और गैंग ऑपरेशन में थी शामिल
स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि जोया खान बुधवार को वेलकम इलाके में कार से ड्रग्स की डिलीवरी करने वाली है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच में सामने आया है कि वह जेल में बंद हाशिम बाबा के इशारों पर काम कर रही थी और उसके निर्देशों पर गैंग को संचालित कर रही थी। जोया गिरोह के अन्य सदस्यों को आदेश देती थी और गैंग के लिए आर्थिक सहायता जुटाने के लिए ड्रग्स की तस्करी कर रही थी। पूछताछ में जोया ने स्वीकार किया कि वह मुजफ्फरनगर से हेरोइन लाकर दिल्ली में सप्लाई करती थी।
बर्तन कारोबारी हत्याकांड से भी जुड़ा नाम
पिछले साल 9 दिसंबर को दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में बर्तन कारोबारी सुनील जैन की हत्या हुई थी। जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या गैंगस्टर हाशिम बाबा के इशारे पर की गई थी, लेकिन हमलावरों ने गलती से गलत व्यक्ति को मार दिया। इस केस में दिल्ली पुलिस के एक एसआई सुखबीर सिंह की संलिप्तता भी उजागर हुई थी। सुखबीर सिंह ने गैंगस्टर के शूटरों को आर्थिक सहायता और छिपने की जगह उपलब्ध कराई थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि जोया खान ही गिरोह की गतिविधियों को नियंत्रित कर रही थी और हत्यारों को निर्देश दे रही थी।
इंस्टाग्राम पर थी एक्टिव, 23 हजार फॉलोअर्स
जोया खान सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थी। इंस्टाग्राम पर उसके 23 हजार फॉलोअर्स हैं, जहां वह महंगे कपड़ों, गहनों और गाड़ियों के साथ वीडियो और रील पोस्ट करती थी। पुलिस जांच में सामने आया कि जोया का पिता और भाई भी ड्रग्स तस्करी से जुड़े हुए हैं। उसकी मां को भी पिछले साल देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जोया पहले से शादीशुदा थी, लेकिन 2017 में पहले पति को तलाक देकर हाशिम बाबा से शादी कर ली। इसके बाद वह धीरे-धीरे गैंग के संचालन में शामिल हो गई और अपराध की दुनिया में गहरी पैठ बना ली।
पुलिस कर रही बड़े नेटवर्क की जांच
जोया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब ड्रग्स सप्लाई चेन और उसके पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या दिल्ली में अन्य बड़े गिरोहों से भी जोया के संबंध थे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।