जिला कारागार बंदियों ने महाकुंभ के त्रिवेणी संगम के पावन जल किया स्नान
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (22 फरवरी 2025): वैश्विक स्तर पर भारत को गौरवान्वित कर नये नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा महाकुंभ महोत्सव 2025 का यह अद्भुत अमृतकाल जो 144 वर्षों के बाद प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक मनाया जा रहा है, जिसके शुद्ध एवं पवित्र जल में करोडों श्रद्धालुओं एवं धार्मिक अखाड़ों के साधु-संतों द्वारा डुबकी लगाकर शाही स्नान कर अपने जीवन को सफल किया जा रहा हैं।
ऐसे में कारागार की चार दीवारियों में बंद समाज का एक वर्ग, स्नान कर चुके करोड़ों श्रद्धालुओं की संख्या में अपने आपको सम्मिलित किये जाने से कैसे और क्यों वंचित रहे। हम भारतवासी सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय, वसुधैव कुटुम्बकम की भावना पर विश्वास करते हैं। अपनी इसी प्रवृत्ति एवं पुण्य विचार के निहित कारागार मंत्री दारा सिंह द्वारा दिए गए आदेश के अनुक्रम में व प्रमुख सचिव और पुलिस महानिदेशक के कुशल निर्देशन में 21 फरवरी को प्रातः काल 08.30 बजे का मुहूर्त महाकुम्भ से लाये गये पावन जल से बंदियों को स्नान कराये जाने के लिए निश्चित किया।
इसी संकल्प को सिद्ध करने के उद्देश्य से 21 फरवरी को जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर के अधिकारियों द्वारा विशेष तैयारियां करते हुए, त्रिवेणी संगम का पावन जल कारागार पर लाये जाने की व्यवस्था की गई तथा पूर्ण श्रृद्धा भाव से विधि विधान के साथ त्रिवेणी संगम से लाये गये। इस पवित्र जल को कलश में भरकर मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते हुए सर्व प्रथम कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 11 विद्वान पंडित और बंदी साथ में ढोल तासो के साथ समस्त बैरकों में गए।क्षबंदियों के अंदर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला जैसे जैसे कलश यात्रा जा रही थी बंदियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई व स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया इसके पश्चात जल कुंड के पानी में पवित्र जल मिलाकर सम्पूर्ण पानी को अमृतमय किया गया।
सांस्कृतिक मान्यताओं के अनुसार अमृत की एक बूॅद जहॉ भी गिरती है वह धरा/पानी का प्रत्येक अणु और उसके आस-पास का प्रत्येक कण पूर्ण रूप से अमृतमय हो जाता है। और जब यह अमृत साधु संतों एवं भक्तों के दिव्य शरीर से स्पर्श करता हैं, तो इसकी महिमा ओर भी निराली और पाप नाशनी हो जाती हैं। इसी भावना के साथ त्रिवेणी संगम से लाये हुए पवित्र जल को कारागार के अधिकारियों द्वारा अहाते में स्थापित ताजे पानी से भरे कुंडों में मिलाकर बंदियों को स्नान कराया गया। बंदियों द्वारा भी पूर्ण उत्साह एवं श्रृद्धा के साथ संगम के पवित्र जल से स्नान कर अपने जीवन को धन्य किया तथा हर हर गंगे एवं महादेव की जय जयकार करते हुए इस धार्मिक यात्रा में सम्मिलित हुए। साथ ही कारागार परिसर में रह रहे परिवार के लोगो को 500 बोतले, जिसमें संगम का पवित्र जल था उसको वितरित की गई।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।