नोएडा में गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (21 फरवरी 2025): फेज-2 थाना पुलिस ने गुरुवार को एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम से ट्रेन के जरिए गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 102 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाला अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरोह का सरगना अनुज था, जो मोबाइल के जरिए ही आंध्र प्रदेश में गांजे की बुकिंग करता था। इसके बाद विशाखापट्टनम से दिल्ली आने वाली ट्रेनों में उसके गिरोह के सदस्य गांजा प्राप्त कर लेते थे। यह गांजा विशेष रूप से तैयार किए गए नायलॉन के कट्टों में पैक कर लाया जाता था, ताकि किसी को संदेह न हो। कट्टों के दोनों ओर पतले पट्टों की परत लगी होती थी, जिससे ये सामान्य सामान जैसा दिखे।दिल्ली पहुंचने के बाद गिरोह के सदस्य कम भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर उतरकर माल को अनुज तक पहुंचाते थे। फिर किराए की कारों के माध्यम से नोएडा और दिल्ली-एनसीआर के अन्य इलाकों में गांजा सप्लाई किया जाता था।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस को एक महीने पहले सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा से गांजा लाकर नोएडा में बेचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने इस नेटवर्क की निगरानी शुरू की। गुरुवार सुबह पुलिस ने सेक्टर-82 के पास भंगेल कट पर छापा मारकर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल का सुभाष मंडल उर्फ पिंटू, जीत चौधरी, लल्लन मंडल (निवासी बिजनौर, चांदपुर) और गिरोह का सरगना अनुज (निवासी ग्रेटर नोएडा, कुलेसरा) शामिल हैं। अनुज इंटरमीडिएट पास है, जबकि बाकी तीन आरोपित हाईस्कूल या आठवीं तक पढ़े हैं।

गिरोह 1800 किलोमीटर दूर विशाखापट्टनम से ट्रेन के जरिए गांजा ला रहा था, लेकिन रास्ते में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के सुरक्षा बलों को इसकी भनक तक नहीं लगी। पुलिस का कहना है कि तस्कर गांजे को कोरियर सेवा के माध्यम से भी भेज रहे हैं और ऑनलाइन होम पिकअप सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे अधिकारियों के लिए इनका पता लगाना मुश्किल हो रहा है।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि गिरोह ने किन-किन ट्रेनों का इस्तेमाल किया और गांजा सप्लाई का पूरा नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है। साथ ही, आंध्र प्रदेश पुलिस से संपर्क कर वहां के सप्लायरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि यह तस्करी नेटवर्क बड़े स्तर पर सक्रिय था और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।