CBSE 10th Board Examination: पेपर लीक के आरोपों पर क्या बोले Physics Wallah के CEO अलख पांडे

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 फरवरी 2025): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा बीते 15 फरवरी से जारी है। इस बीच फिजिक्स वल्लाह (Physics Wallah) के संस्थापक एवं सीईओ अलख पांडे (Alakh Pandey) पर परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करवाने के आरोप लगे। दरअसल, बच्चों एवं अन्य शिक्षकों ने दावा किया कि अलख पांडे ने अपनी कक्षा के दौरान जिन प्रश्नों की तैयारी करने के लिए छात्रों को कहा परीक्षा में वे सभी प्रश्न पूछे गए।

टेन न्यूज संवाददाता रंजन अभिषेक से विशेष बातचीत करते हुए अलख पांडे ने इन आरोपों को निराधार बताया। टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, CBSE ने इस विषय में एडवाइजरी भी जारी किया है। दरअसल होता क्या है कि दसवीं का पाठ्यक्रम सीमित है और अगर अच्छे से इसका एनालिसिस और रिसर्च किया जाए तो पता चल जाता है कि क्या पूछा जा सकता है, मैंने एक महीने तक बैठकर अच्छे से पूरा रिसर्च किया। कौन से क्वेश्चन आए हैं और कौन से क्वेश्चन नहीं आए हैं। इसी आधार पर परीक्षा से तीन-चार दिन पहले कुछ क्वेश्चन हमने बच्चों को बताए, जो आ सकते हैं परीक्षा के अंदर। अब यह इक्तिफाक रहा कि बहुत सारे सवाल उसके अंदर से आ गए तो बच्चे ऐसा बोलने लगे, कुछ सेट्स में वहां से क्वेश्चन नहीं भी आए।

बातचीत में आगे छात्रों से उन्होंने कहा कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें आपको पढ़ाई करनी पड़ेगी। ऐसे किसी नोट्स के भरोसे ना रहें। हालांकि आखिरी में उन्होंने बच्चों से ये भी कहा कि एग्जाम की इतनी टेंशन मत लो, मुझे पता है कि 10th का एग्जाम आपको बहुत कठिन लग रहा है, लेकिन मैं (अलख पांडे) कहता हूं कि 10th की मार्कशीट नहीं देखी जाती है जीवन में, इसीलिए इतना तनाव मत लीजिए। एक गेम है उसको पूरी जोश और सच्चाई से खेलेंगे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।