अयोध्या से लौट रहा टेंपो ट्रैवलर पलटा, 16 श्रद्धालु घायल

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (19 फरवरी 2025): मंगलवार को सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के एसजेएम कट के पास एक टेंपो ट्रैवलर हादसे का शिकार हो गया। अयोध्या से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रहे इस वाहन के पलटने से 16 यात्री घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत एसजेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।

झपकी आने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, ट्रैवलर मंगलवार शाम अयोध्या से श्रद्धालुओं को दर्शन कराकर दिल्ली की ओर लौट रहा था। जैसे ही वाहन हिंडन नदी पार कर एसजेएम कट के पास पहुंचा, चालक को झपकी आ गई, जिससे ट्रैवलर डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ट्रैवलर को हटवाने में समय लगने के कारण नेशनल हाईवे-9 पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

घायलों की पहचान

हादसे में ऊषा, मनीषा, सुमित, ममता, आरव, लीलाधर, सावित्री देवी, रामसिंह, महिपाल, पाती, पुष्पा देवी, गीता, सुरेश देवी, अंजू देवी, प्रेम सिंह कुशवाह और चालक सुरेश घायल हो गए, जबकि रामपत को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने ट्रैवलर को हटाकर यातायात सुचारू कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

टेन न्यूज से टेलीफोनिक बातचीत के दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि, हादसे के बाद चालक सुरेश से पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि वह सोमवार से लगातार ट्रैवलर चला रहा था और अत्यधिक थकान महसूस कर रहा था। उसने बताया कि जब वाहन गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश कर रहा था, तब उसने कुछ देर रुककर चाय पीने की इच्छा जताई थी ताकि वह खुद को तरोताजा कर सके। हालांकि, ट्रैवलर में सवार श्रद्धालुओं ने जल्दबाजी दिखाते हुए रुकने से इनकार कर दिया और कहा कि दिल्ली अब ज्यादा दूर नहीं है, इसलिए यात्रा जारी रखनी चाहिए। श्रद्धालुओं के आग्रह पर चालक ने बिना विश्राम किए आगे बढ़ना जारी रखा, लेकिन अत्यधिक थकान के कारण हिंडन नदी पार करने के तुरंत बाद उसे झपकी आ गई, जिससे वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या चालक की लापरवाही हादसे का मुख्य कारण थी या फिर यात्रियों की जल्दबाजी भी इसमें जिम्मेदार थी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।