दिल्ली: शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज, रामलीला मैदान में जुटेंगे नेता, सितारे और संत

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (17 फरवरी, 2025): दिल्ली में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। यह आयोजन ऐतिहासिक होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 50 से ज्यादा हाई-सिक्योरिटी वाले नेता शामिल होंगे।

रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में शाम 4 बजे होगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 19 फरवरी की रात से ही रामलीला मैदान की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया जाएगा।

देशभर के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, सभी केंद्रीय मंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से तैनात कार्यकर्ताओं और दूसरे राज्यों से आए पार्टी नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।

फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों की होगी खास मौजूदगी

शपथ ग्रहण समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे भी नजर आएंगे, जिनमें अक्षय कुमार, विवेक ओबेरॉय, हेमा मालिनी और कैलाश खेर प्रमुख हैं। कैलाश खेर अपने संगीत कार्यक्रम से समारोह में रंग जमाएंगे। इसके अलावा, देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी समेत कई कारोबारी हस्तियां भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बन सकती हैं।

बाबा रामदेव, धीरेन्द्र शास्त्री समेत साधु-संत भी होंगे मौजूद

शपथ ग्रहण समारोह में धार्मिक जगत की भी विशेष भागीदारी होगी। बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद और बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

लाडली बहनों और किसानों को भी मिलेगा निमंत्रण

सरकार आम जनता को भी इस भव्य समारोह का हिस्सा बना रही है। ‘लाडली बहना’ योजना की लाभार्थी महिलाओं और दिल्ली के किसानों को भी न्योता भेजा जा रहा है। कुल मिलाकर, करीब 30 हजार लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

इस ऐतिहासिक समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा नेता विनोद तावड़े, तरुण चुग और वीरेंद्र सचदेवा कल सुबह रामलीला मैदान का दौरा करेंगे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।