जिम्स ने मनाया 10वां स्थापना दिवस, उत्कृष्ट चिकित्सा और शिक्षा सेवा के लिए मिला सम्मान
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (15 फरवरी 2025): राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ने 15 फरवरी 2025 को अपना 10वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने संस्थान के निदेशक डा. ब्रिगे. राकेश कुमार गुप्ता, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने जिम्स द्वारा जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया और संस्थान के योगदान की सराहना की।
कोरोना संकट में दिखाया समर्पण, मुफ्त डिलीवरी और आयुष्मान योजना से हजारों को लाभ
विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जिम्स ने कोरोना महामारी के दौरान जिस समर्पण और सेवा भाव से काम किया, वह आज भी कायम है। संस्थान में गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क डिलीवरी कराई जा रही है, जिससे गरीब महिलाओं को राहत मिल रही है। इसके अलावा, आयुष्मान भारत योजना के तहत गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के मुफ्त ऑपरेशन किए जा रहे हैं, जिनका निजी अस्पतालों में हजारों-लाखों रुपये खर्च होता है। उन्होंने कहा कि जिम्स की स्थापना के बाद लाखों क्षेत्रीय ग्रामीण और गरीब मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिला है।
2016 में हुई थी जिम्स की स्थापना, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का बढ़ता दायरा
संस्थान के निदेशक डा. ब्रिगे. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 2016 में जिम्स की स्थापना की थी। आज जिम्स को 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं, और यह सरकार की मंशा के अनुरूप मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।
संस्थान की शुरुआत में 2018 तक केवल ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) की सुविधा थी, लेकिन उसके बाद मरीजों को भर्ती करने और ऑपरेशन जैसी सेवाएं भी शुरू कर दी गईं। वर्ष 2016 से 2024 तक कुल 27 लाख मरीज ओपीडी में इलाज करा चुके हैं। वहीं, 2018 में 4,593 मरीजों की भर्ती से शुरू हुआ सफर 2024 में 25,072 मरीजों तक पहुंच चुका है।
सीटी स्कैन, एमआरआई, डायलिसिस और ब्लड बैंक की सुविधा
वर्तमान में जिम्स में मरीजों के लिए सीटी स्कैन (CT), एमआरआई (MRI), डायलिसिस और ब्लड बैंक जैसी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं। ये सेवाएं ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को उन्नत चिकित्सा का लाभ देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
शैक्षणिक क्षेत्र में भी अग्रणी, एमबीबीएस के पहले बैच ने किया पास आउट
संस्थान के शैक्षणिक प्रमुख डा. रम्भा पाठक ने बताया कि जिम्स ने 2019 में एमबीबीएस, 2020 में डीएनबी (परास्नातक), 2021 में बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल डिप्लोमा, 2024 में एमडी/एमएस और पैरामेडिकल स्नातक पाठ्यक्रम शुरू किए। इस वर्ष एमबीबीएस का पहला बैच पास आउट हो चुका है और वर्तमान में संस्थान में ही इंटर्नशिप कर रहा है। इस समय करीब 1,000 छात्र-छात्राएं विभिन्न मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में अध्ययनरत हैं।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान
स्थापना दिवस समारोह में मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। इसके बाद, मुख्य अतिथि विधायक धीरेन्द्र सिंह ने चिकित्सा, शैक्षणिक और शोध क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले संकाय सदस्यों को सम्मानित किया।
•टीचिंग व ट्रेनिंग: डा. अंजू रानी
•शोध और अनुसंधान: डा. भारती भण्डारी
•पेशेंट केयर: डा. अनुराग सारस्वत
•बेस्ट डिपार्टमेंट: कम्युनिटी मेडिसिन विभाग
•एमबीबीएस 2019 बैच की टॉपर: कु. भावना बैसोया (गोल्ड मेडल)
सम्मेलन में जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी (एनएसएसटीए) के उप महाप्रबंधक जे.एस. तोमर, डीन एग्जाम डा. रंजना वर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डीन क्वालिटी डा. मनीषा सिंह, डीन वर्क्स डा. पी.एस. मित्तल, डीन एडमिनिस्ट्रेशन डा. अनुराग श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक डा. ब्रजमोहन, नर्सिंग प्रिंसिपल डा. नीतू भदौरिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षक मौजूद रहे।
जिम्स का भविष्य: और अधिक चिकित्सा सेवाएं देने की योजना
संस्थान ने अगले वर्षों में और अधिक सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं विकसित करने, मेडिकल रिसर्च को बढ़ावा देने और मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। सरकार और संस्थान की कोशिश है कि जिम्स को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा संस्थान के रूप में स्थापित किया जाए।
समाज के लिए समर्पित जिम्स
जिम्स ने अपने 10 वर्षों के सफर में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छूई हैं। यह संस्थान न केवल ग्रामीण और गरीब मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहा है, बल्कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में भी नए मानदंड स्थापित कर रहा है। संस्थान का उद्देश्य चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करना और जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।