नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ी सड़कों का होगा चौड़ीकरण, पुलिस कमिश्नर ने लिखा पत्र
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (14 फरवरी, 2025): नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के आसपास की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा (Road Widening) ताकि यातायात (Traffic Management) सुगम हो सके। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) के निर्देश पर इस संबंध में यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के सीईओ को पत्र भेजा गया है।
जेवर (Jewar) में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसका संचालन (Airport Operations) जल्द ही शुरू होने की संभावना है। यह एयरपोर्ट दो चरणों में विकसित किया जा रहा है। पहले चरण में यहां दो रनवे (Runway Expansion) होंगे और इसकी क्षमता 70 मिलियन यात्रियों की होगी। दूसरे चरण में इसे पांच रनवे तक बढ़ाया जाएगा, जिससे सालाना 225 मिलियन यात्री इसका उपयोग कर सकेंगे।
एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होगी, जिससे ट्रैफिक का दबाव (Traffic Congestion) भी बढ़ेगा। इसके अलावा, कार्गो टर्मिनल (Cargo Terminal) बनने से हजारों छोटे-बड़े वाहन यहां प्रतिदिन आएंगे-जाएंगे। वर्तमान में भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा जैसे जिलों से भारी संख्या में वाहन इन सड़कों से गुजरते हैं।
तेजी से बढ़ते यातायात को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने सड़कों के चौड़ीकरण को बेहद जरूरी बताया है। स्थानीय निवासियों और बाहरी यात्रियों के लिए सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और डोमेस्टिक एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सभी लिंक सड़कों को चौड़ा करने (Infrastructure Development) के लिए यमुना प्राधिकरण को पत्र भेजा गया है।
पुलिस कमिश्नरेट का मानना है कि अगर सड़कों को जल्द चौड़ा नहीं किया गया, तो भविष्य में यातायात समस्या बढ़ सकती है। इस पहल से नोएडा और आसपास के इलाकों में आवागमन और व्यापारिक गतिविधियों (Economic Growth) में भी सुधार होगा।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।