नोएडा के औद्योगिक विकास में उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका: डीएम मनीष वर्मा | IIA जनरल बिजनेस मीट

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (13 फरवरी 2025): आईआईए नोएडा चैप्टर द्वारा आयोजित जनरल बिजनेस मीट (General Business Meet) में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (IAS) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस बैठक का उद्देश्य उद्यमियों (Entrepreneurs) और प्रशासन (Administration) के बीच संवाद (Dialogue) स्थापित करना और औद्योगिक क्षेत्रों (Industrial Sector) की समस्याओं का समाधान निकालना था।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस तरह की बैठकों से उद्यमियों को अपनी समस्याएं प्रशासन तक पहुंचाने का शानदार मंच (Platform) मिलता है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास (Industrial Growth) के लिए प्रशासन और उद्यमियों के बीच समन्वय (Coordination) जरूरी है। नोएडा के उद्योगों (Industries) की समस्याओं से वे भलीभांति परिचित हैं और प्रशासन की ओर से उनका समाधान (Solution) करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय स्तर (Local Level) पर हल होने वाली समस्याओं को तुरंत निपटाया जाता है, जबकि बड़ी समस्याओं को उच्च प्रशासनिक स्तर (Higher Administration Level) तक भेजा जाता है।

आईआईए नोएडा चैप्टर के चेयरमैन (Chairman) नवीन गुप्ता ने कहा कि संगठन (Organization) हर महीने इस तरह की बिजनेस मीट (Business Meet) आयोजित करता है ताकि उद्यमियों की समस्याओं को जिला प्रशासन तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने बताया कि ये समस्याएं जीएसटी (GST), पॉल्यूशन (Pollution), इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure), बिजली (Electricity) और अन्य सरकारी नीतियों (Government Policies) से संबंधित हो सकती हैं। इस बैठक में प्रशासन के विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों (Officials) को आमंत्रित किया जाता है ताकि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान निकाला जा सके।

बैठक में पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) द्वारा एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम (MSME Outreach Program) और कैप्टिव एनर्जी सॉल्यूशंस (Captive Energy Solutions) के विषय में भी चर्चा की गई। अंत में उद्यमियों के लिए नेटवर्किंग सेशन (Networking Session) और “दिल्ली 6 की चाट” का आयोजन किया गया।

नवीन गुप्ता ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन (Assurance) दिया। आईआईए नोएडा चैप्टर आगे भी इस तरह की बैठकों का आयोजन करता रहेगा ताकि नोएडा के उद्योगों को नई दिशा (New Direction) मिल सके।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।