नोएडा शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह: सैन्य गरिमा और देशभक्ति का प्रतीक

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा, (14 फरवरी 2025): नोएडा के शहीद स्मारक पर 15 फरवरी को भव्य श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से सैनिकों और नागरिकों को एक मंच पर लाने का प्रयास है।

श्रद्धांजलि समारोह की मुख्य झलकियां

समारोह में सैन्य परंपराओं और सटीकता का पालन किया जाएगा, जिसमें तीनों सेनाओं (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) के वरिष्ठ अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर के 42 शहीदों के परिवार, सरकारी अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य और छात्रगण हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा पुष्पांजलि अर्पण से होगी, जिसके बाद फ्लैग रैंक अधिकारी और अन्य गणमान्य अतिथि शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान ट्राई सर्विसेज गार्ड और बिगुलर अपनी उपस्थिति से सैन्य गौरव को और भी सम्मानित करेंगे।

एपीएस (आर्मी पब्लिक स्कूल) का क्वायर ग्रुप देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देगा, जिससे पूरे वातावरण में राष्ट्रभक्ति की भावना प्रबल होगी।

मुख्य अतिथि का संबोधन और स्मारिका विमोचन

समारोह के अगले चरण में मुख्य अतिथि और सेना, नौसेना एवं वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर करेंगे। इसके बाद मुख्य अतिथि भारतीय थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी की पत्नी सुनीता द्विवेदी शहीदों के परिवारों से संवाद करेंगी और संस्था की ओर से पीबीओआर (अधीनस्थ सैन्यकर्मी) के एनओके (Next of Kin) को उपहार वितरित करेंगी।

इसके पश्चात, संस्था के अध्यक्ष स्वागत भाषण देंगे और मुख्य अतिथि ‘स्मारिका 2025’ का विमोचन करेंगे। मुख्य अतिथि अपने संबोधन में शहीदों की शौर्यगाथा, सैन्य परंपराओं और देश के प्रति युवाओं की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालेंगे।

समापन: सम्मान और प्रेरणा का संदेश

समारोह का समापन मुख्य अतिथि द्वारा एनओके (Next of Kin) और दिग्गज सैनिकों से संवाद के साथ होगा, जिसमें वे उनके अनुभव साझा करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। यह श्रद्धांजलि समारोह सैन्य अनुशासन, गरिमा और देशभक्ति का अद्वितीय उदाहरण होगा, जो युवाओं को सेना और राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित करेगा।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।