ऑनलाइन निवेश के नाम पर 55 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (12 फरवरी, 2025): साइबर ठगों के खिलाफ नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर चुका है।

ऐसे दिया ठगी को अंजाम
पीड़ित व्यक्ति ने 20 अगस्त 2024 को साइबर क्राइम थाना नोएडा में मुकदमा दर्ज कराया था। उसके अनुसार, अज्ञात साइबर अपराधियों ने उसे व्हाट्सएप पर जोड़कर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट का लालच दिया और 55,00,194 रुपये की ठगी कर ली। मामले की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी सतीश पुत्र ओमकार के बैंक खाते में इस ठगी की रकम में से 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे।

साइबर क्राइम पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने 11 फरवरी 2025 को सेक्टर-62, नोएडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि सतीश के बैंक खाते से जुड़ी 6 अलग-अलग राज्यों से शिकायतें भी दर्ज हैं। इसके अलावा, लखनऊ साइबर क्राइम पुलिस द्वारा दर्ज एक अन्य मामले में भी आरोपी की संलिप्तता पाई गई है।

गिरफ्तारी में निरीक्षक लोकेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षी अरुण कुमार और आरक्षी अनिल कुमार की अहम भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी

पुलिस ने आम जनता को साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

1. किसी भी निवेश से पहले वेबसाइट या ऐप की प्रमाणिकता जांचें।

2. केवल सेबी द्वारा निगरानी किए गए शेयर बाजार में निवेश करें।

3. फेसबुक, यूट्यूब, गूगल, व्हाट्सएप पर पैसे कमाने के फर्जी ऑफर से बचें।

4. साइबर ठगी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।