नई दिल्ली (06 दिसंबर 2024): दिल्ली में 2025 के चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दिल्ली बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मैनिफेस्टो कमिटी के संयोजक सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, जंतर मंतर पर आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) प्रतिनिधियों के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश वर्मा और कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव और विचार साझा किए। बीजेपी ने भरोसा दिलाया कि इन सुझावों को मैनिफेस्टो में शामिल किया जाएगा। संवाद सत्र के बाद टेन न्यूज नेटवर्क से बातचीत में कैलाश गहलोत ने बताया,
“यह कार्यक्रम पूरे दिन चल रहा है। जनता के सुझाव सीधे फीडबैक बॉक्स में लिए जा रहे हैं और इन्हीं पर आधारित मैनिफेस्टो तैयार किया जाएगा।”
फ्री सेवाओं पर बीजेपी का रुख
दिल्ली सरकार की मौजूदा फ्री योजनाओं, जैसे- फ्री बिजली, फ्री पानी और महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त यात्रा को लेकर बीजेपी का रुख साफ करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा,
“बीजेपी फ्री सेवाओं को खत्म नहीं करेगी। पार्टी ने भरोसा दिलाया है कि फ्री बिजली और पानी की सुविधा जारी रहेगी और इसे और बेहतर किया जाएगा। महिलाओं की सुविधा के लिए बसों की संख्या बढ़ाकर 10,000 तक करने का वादा भी किया गया है।” गहलोत ने आगे दावा किया कि इस बार बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाएगी।
नए वादों के साथ मैदान में बीजेपी
बीजेपी की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि पार्टी केवल वादे नहीं करेगी, बल्कि उन्हें पूरा करने का रोडमैप भी तैयार किया जाएगा।
दिल्ली चुनाव 2025 के लिए यह संवाद सत्र बीजेपी की मंशा को दर्शाता है कि वह जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए अपनी रणनीति तैयार कर रही है।
आगामी महीनों में बीजेपी का यह रुख कितना असरदार होगा, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल, फ्री सेवाओं को लेकर जनता को भरोसा देकर बीजेपी ने एक बड़ा चुनावी दांव खेला है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।