अमेरिकी जांच में अदानी ग्रुप पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, केंद्र सरकार चुप क्यों: सौरभ भारद्वाज
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (05 दिसंबर 2024): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस वार्ता में अदानी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार की जांच एजेंसियों ने खुलासा किया है कि अदानी ग्रुप ने राज्यों को महंगी बिजली बेचने के लिए कई सरकारों को करोड़ों रुपए की रिश्वत दी। इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।
सौरभ भारद्वाज ने सवाल उठाया कि इतना बड़ा खुलासा होने के बावजूद केंद्र सरकार ने अभी तक इस मामले की जांच क्यों नहीं की। उन्होंने कहा, “यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि केंद्र सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर भारतीय जनता पार्टी और अदानी ग्रुप के बीच क्या संबंध हैं?”
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब अदानी ग्रुप पर सवाल उठे हैं। जब-जब अदानी ग्रुप पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं, तब-तब भारतीय जनता पार्टी उनके बचाव में सामने आ जाती है। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता अक्सर अदानी ग्रुप के सवालों का जवाब देने लगते हैं, जिससे दोनों के बीच गहरे रिश्तों की ओर इशारा होता है।
सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा है कि आखिर अदानी ग्रुप के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच कब शुरू होगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता को सच जानने का हक है और सरकार को इस मामले में पारदर्शिता दिखानी चाहिए।
इस बयान के जरिए सौरभ भारद्वाज ने भाजपा और अदानी ग्रुप के बीच कथित संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।