दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान, क्या बोले अरविंद केजरीवाल ?
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (05 दिसंबर 2024): दिल्ली के शाहदरा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है। इस निर्णय से पार्टी और उनके समर्थकों में भावुक माहौल बन गया है।
क्या बोले अरविंद केजरीवाल
AAP संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामनिवास गोयल के इस निर्णय पर गहरी भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, “रामनिवास गोयल का चुनावी राजनीति से अलग होने का निर्णय हम सभी के लिए एक भावुक क्षण है। उनके मार्गदर्शन ने हमें सदन के अंदर और बाहर सही दिशा दिखाई है।”
केजरीवाल ने बताया कि रामनिवास गोयल ने अपनी बढ़ती उम्र और स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति से अलग होने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा, “हम उनके निर्णय का सम्मान करते हैं। गोयल जी हमारे परिवार के अभिभावक थे, हैं और हमेशा रहेंगे। पार्टी को उनके अनुभव और सेवाओं की भविष्य में भी हमेशा जरूरत रहेगी।”
रामनिवास गोयल की चिट्ठी
रामनिवास गोयल ने अरविंद केजरीवाल को एक भावुक चिट्ठी लिखी। उन्होंने लिखा, “पिछले 10 वर्षों से शाहदरा विधानसभा के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मैंने अपना दायित्व कुशलतापूर्वक निभाया है। आपने मुझे हमेशा सम्मान दिया, जिसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगा।”
उन्होंने आगे लिखा, “अपनी आयु के कारण मैं चुनावी राजनीति से अलग होना चाहता हूं। मैं आश्वस्त करता हूं कि पार्टी में रहकर पूरी निष्ठा से सेवा करता रहूंगा। जो भी दायित्व सौंपा जाएगा, उसे निभाने का पूरा प्रयास करूंगा।”
रामनिवास गोयल का राजनीतिक सफर
रामनिवास गोयल का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है। वह पहले बीजेपी में थे और 1993 में पहली बार भाजपा के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे। 2015 और 2020 में उन्होंने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ा और दोनों बार विजयी रहे। 2020 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के संजय गोयल को और 2015 में जितेंद्र सिंह शंटी को हराया था।।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।