नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने किया निरीक्षण, धीमी कार्य और लापरवाही को लेकर अधिकारियों पर गिरी गाज

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (4 फरवरी 2025): नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ लोकेश एम ने आज ग्राम नलगढ़ा सेक्टर-166 एवं 167 में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान जल एवं सीवर विभाग के महाप्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुईं, जिनमें प्रमुख रूप से कार्यों की धीमी प्रगति और गुणवत्ता में कमी शामिल रही।

सीवर लाइन कार्य में देरी, अधिकारियों की लापरवाही उजागर

सेक्टर-166 और 167 के बीच बनाई जा रही सीवर लाइन का कार्य काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने इस पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों से देरी के कारणों की जानकारी मांगी। इसके बाद सेक्टर-136 में बिछाई गई पानी की पाइपलाइन का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर पाया गया कि वहां कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है और अभी तक पूरा नहीं किया गया है। पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढों को भी नहीं भरा गया है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षित हालात बने हुए हैं। इसके अलावा, कार्य की गुणवत्ता भी असंतोषजनक पाई गई।

जल आपूर्ति के लिए ठोस योजना नहीं, वरिष्ठ प्रबंधक का वेतन रोका

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने जल आपूर्ति को लेकर भी विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा और लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से अधिकारियों को बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं कि शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्ययोजना तैयार नहीं की गई है। इस देरी के कारण शहर में जल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इस लापरवाही को देखते हुए वरिष्ठ प्रबंधक जल-2, पी.सी. सेन के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया, जबकि प्रबंधक मौ. अनस को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए गए।

सिविल कार्यों की अनदेखी, अधिकारियों को नोटिस जारी

हाल ही में मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा एक्सप्रेसवे, सेक्टर-136/137 और अन्य क्षेत्रों में चल रहे सिविल कार्यों की समीक्षा की गई थी। इसमें सेक्टर-137 के चौराहे के समुचित रखरखाव के निर्देश दिए गए थे, लेकिन आज पुनः निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि चौराहे की स्थिति जस की तस बनी हुई है। इस लापरवाही के लिए उप महाप्रबंधक सिविल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा, एक्सप्रेसवे पर उगी झाड़ियों और पेड़ों की कटाई के बाद कचरा हटाने में कोताही बरती गई, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी फैली हुई है। इस लापरवाही पर उप निदेशक उद्यान को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

संवेदनशील मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: सीईओ

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नोएडा के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की देरी, लापरवाही या खराब गुणवत्ता को सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधूरे कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता में कोई समझौता न किया जाए।

नोएडा प्राधिकरण की यह सख्त कार्रवाई दर्शाती है कि भविष्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिससे शहरवासियों को सुचारू सुविधाएं मिल सकें।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।