दिल्ली में बीजेपी का खत्म होगा वनवास, सत्ता में होगी वापसी: श्याम जाजू, बीजेपी नेता
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (3 फरवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने टेन न्यूज़ से खास बातचीत की। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार से नाराज है और इस बार भाजपा को मौका देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, यहां के लोग समझदार हैं और अब बदलाव चाहते हैं।
श्याम जाजू ने कहा कि “केजरीवाल सरकार ने 10 सालों में जनता को सिर्फ गुमराह किया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार का असली चेहरा और वादों की हकीकत में जमीन-आसमान का फर्क है। मुफ्त सुविधाएं देने का दिखावा करने वाली सरकार ने न तो दिल्ली में प्रदूषण की समस्या हल की और न ही बुनियादी ढांचे में कोई सुधार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की हालत खराब है, 12 साल में कोई नया स्कूल नहीं बना, और प्रदूषण के कारण बच्चों को घर में रहना पड़ता है।
“केजरीवाल ने खुद को बदल लिया, लेकिन जनता नहीं भूली”
भाजपा नेता ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो राजनीति बदलने आए थे, वही खुद बदल गए।” पहले सुरक्षा और सरकारी सुविधाएं न लेने की बात करने वाले केजरीवाल अब महलों में रहते हैं और महंगी गाड़ियों में घूमते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पहले दावा किया था कि वह आम आदमी की तरह वैगन आर में चलेंगे, लेकिन अब करोड़ों के सरकारी बंगले और सुरक्षा घेरे में रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने दिल्ली को “शराब की राजधानी” बना दिया और आम जनता की परेशानियों को नजरअंदाज कर दिया।
“यमुना का गंदा पानी और झूठे आरोप”
हाल ही में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाया था, जिस पर श्याम जाजू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यही पानी दिल्ली के लोग पीते हैं, प्रधानमंत्री तक यही पानी पीते हैं। यह बेबुनियाद आरोप हैं और सिर्फ लोगों को गुमराह करने की राजनीति है।” हरियाणा के मुख्यमंत्री खुद यमुना का पानी पीकर इसकी सफाई का सबूत दे चुके हैं, लेकिन AAP सरकार अपनी विफलता छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही है।
“AAP के विधायकों का BJP में शामिल होना बदलाव का संकेत”
जब भाजपा में आम आदमी पार्टी के विधायकों के शामिल होने पर सवाल किया गया तो जाजू ने कहा कि “केवल बीते 24 घंटों में AAP के 8 विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं और इससे पहले भी कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं।” उन्होंने कहा कि AAP के शुरुआती नेता जैसे योगेंद्र यादव और कुमार विश्वास भी पार्टी छोड़ चुके हैं, क्योंकि यह अब एक “सिंगल मैन पार्टी” बन चुकी है। उन्होंने दावा किया कि AAP में आंतरिक लोकतंत्र नहीं बचा है और पार्टी में तानाशाही हावी है।
“दिल्ली में भाजपा का मुख्यमंत्री कौन?”
इस सवाल पर कि भाजपा दिल्ली में मुख्यमंत्री का चेहरा क्यों नहीं घोषित कर रही, जाजू ने कहा कि यह पार्टी की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “हमने हरियाणा, महाराष्ट्र और राजस्थान में भी बिना चेहरे के चुनाव लड़ा और बाद में लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री का चुनाव किया।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा के पास दिल्ली को नेतृत्व देने के लिए सक्षम नेता भी हैं और ठोस नीतियां भी।
“बजट पर सवाल बेबुनियाद”
जब दिल्ली के बजट पर सवाल उठाए गए और इसे बिहार-केन्द्रित बताया गया, तो जाजू ने इन दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि “देश में हर साल कोई न कोई चुनाव होते रहते हैं, ऐसे में बजट को किसी एक राज्य से जोड़कर देखना गलत है। भाजपा सरकार ने देश के हर राज्य के विकास पर ध्यान दिया है और आगे भी ऐसा ही करेगी।”
“दिल्ली बदलाव के लिए तैयार”
श्याम जाजू ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनाएगी और आम आदमी पार्टी का सफाया होगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने जनता को सिर्फ सपने दिखाए, लेकिन हकीकत में कोई बदलाव नहीं किया। जनता अब इन सब बातों को समझ चुकी है और इस बार भाजपा को दिल्ली की कमान सौंपने के लिए तैयार है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।