ओखला विधान सभा चुनाव मेरे शौहर और मेरे बच्चों की उम्मीद का चुनाव: नूरीन फातिमा | AIMIM

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (02 फरवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Election) में ओखला विधानसभा (Okhla Vidhan Sabha) क्षेत्र में सभी प्रत्याशी अपने नाम जीत हासिल करने के लिए दिन और रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। जहां दिन में रोड शो हो रहे हैं वही रात में बड़ी-बड़ी जनसभाएं हो रही है। वहीं एआइएमआइएम (AIMIM) ने ओखला विधानसभा सीट से शाहीन बाग CAA – NPR धरना प्रदर्शन के मुख्य रणनीतिकार और दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा उर रहमान (Shifa Ur Rehman) को मैदान में उतारा है जो कि अभी जेल में बंद है। हालांकि अदालत ने इन्हें चुनाव प्रसार के लिए कस्टडी पैरोल दे है। वहीं इसी कड़ी में शिफा उर रहमान की पत्नी नूरीन फातिमा उनका टिकट अनाउंस होने के बाद से ही अपने पति के हक में लगातार चुनाव प्रसार करने में लगी है।

शिफा उर रहमान की पत्नी नूरीन फातिमा चुनाव प्रचार के दौरान काफी बार भावुक होती भी नजर आती है। नूरिन फातिमा ने जनसभा के दौरान ओखला विधानसभा के मतदाताओं से अपील करते हुए कहती हैं कि यह जो चुनाव है यह कोई शोर का चुनाव नहीं है या भीड़ का नहीं है। यह मेरी उम्मीद, मेरे शौहर की उम्मीद और मेरे बच्चों की उम्मीद का है। आप लोग जिस तरह से जनसभा में आ रहे हैं इस तरह से 5 फरवरी को पतंग पर मुहर लगाकर मेरे पति शिफा को अधिक से अधिक संख्या में वोट करें। और यह मेरा रोना कोई मजाक नहीं है। मेरा इस तरह की जनसभा में आना भी कोई मजाक नहीं है मेरे दिल को पता है कि मैं कितनी हिम्मत के साथ आप लोगों के सामने रूबरू होती हूं।

आगे नूरीन फातिमा ने भावुक आवाज में आंसुओं के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा शौहर जिस हालत में आजकल आप लोगों के आस चुनाव प्रचार के लिए आ रहे है। यह इतना ही काफी है कि किसी इंसान के जमीर को जकोडने के लिए। खासकर की उन लोगों के जमीर जिनके जमीर सो गए हैं और जिनके जमीन बिक गए हैं। मैं उन भाइयों की शुक्रगुजार हूं कि जो मेरे साथ खड़े हुए हैं। जो लोग भी मेरे साथ खड़े नहीं है मैं उनके लिए भी अल्लाह से दुआ करुंगी कि जो मुश्किल वक्त से हम गुजर रहे हैं वह वक्त उनकी जिंदगी में कभी ना आए।

नूरिन फातिमा ने कहा कि मैं इस उम्मीद के साथ आप लोगों के बीच आई हूं कि 5 फरवरी को मेरे ओखला के सभी भाई बहन मेरे को नाउम्मीद नहीं करेंगे और और अधिक से अधिक मेरे पति शिफा उर रहमान के हक में वोट करेंगे।

आगे उन्होंने कहा कि कोई बीजेपी ओखला में नहीं आने वाली है यह सब बहकावे हैं जो लोगों को बहकने के लिए कहे जा रहे हैं। आप एक बात याद रखिए कि मेरा पति शिफा और रहमान कितने मुश्किल घड़ी में जेल से रोज चुनाव प्रचार के लिए आपके बीच आ रहा है। इसलिए मैं आपसे अपील करती हूं कि अधिक से अधिक मेरे पति को वोट कीजिएगा।

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में ओखला विधानसभा (Okhla Vidhan Sabha) क्षेत्र में प्रत्याशियों का मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है। ओखला विधानसभा में जहां सरिता विहार, जामिया, जसोला और ओखला जैसे मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं। ओखला विधानसभा से तीन बड़े मुस्लिम दावेदार हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से अमानतुल्ला खान जो जो कि पिछले 10 सालों से विधायक है जो कि ओखला विधानसभा से, कांग्रेस (Congress) से अरीबा खान जो कि अभी पार्षद हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तरफ से हिंदू प्रत्याशी मनीष चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। ऐसे में यह मुकाबला दिलचस्प होता नजर आ रहा है। की ओखला विधानसभा की जनता किस प्रत्याशी के नाम पर जीत की मुहर लगती है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।