जंगल में छोटे-मोटे जानवरों के लिए तो , दो ही शेर काफी होते हैं: असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM, Okhla

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (2 फरवरी 2025): शनिवार को ओखला में Batla House Chowk पर असदुद्दीन ओवैसी ने AIMIM प्रत्याशी शिफा उर रहमान के लिए आयोजित जनसभा में शामिल हुए। इस दौरान वो केजरीवाल और बीजेपी पर जोरदार हमलावार दिखे। इस दौरान ओवैसी ने शिफा के लिए जनता से वोट डालने की अपील करते हुए रहम की भीख मांगी। संबोधन के दौरान उन्होंने ओखला से आम आदमी पार्टी के वर्तमान विधायक अमानतुल्लाह खान को “लीडर” के बजाय “डीलर” तक कह डाला।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ओखला में कहा कि CAA और NRC लाने वाली ताकते नहीं चाहती कि शिफा ओखला से जीते। क्योंकि वे जानते हैं कि ओखला से यदि शिफा जीतेगा तो ये लोग अपने CAA और NRC के विरोधो को आगे बढ़ाने लगेंगे। ओखला विधानसभा ऐसा क्षेत्र है जहां से हमारी माताओं बहनों ने शाहीनबाग बनाकर अपनी ताकत दिखा दिया। अपने यहां से पूरे मुल्क को यहां से संदेश दे दिया कि काले कानून के खिलाफ आपकी लड़ाई सबसे मजबूत है। ऐसे में अगर अबकी बार शिफा कामयाब होता है तो वह आपकी कामयाबी होगी।

ओवैसी ने कहा कि मोदी और केजरीवाल अगर ये जानते हैं कि ओ हमारी माताओं और बहनों को 2500 और 2100 रुपए देकर उनके वोट खरीदने में कामयाब हो जाएंगे तो मैं उन माताओं और बहनों से भी कहूंगा कि आप उनके इन झूठों वादों पर कोई भरोसा मत करिए। आपका लक्ष्य यह होना चाहिए कि जो काले कानून को लेकर अपने विरोध शुरू किया था वह मकसद तभी पूरा होगा जब हम उसे खत्म कराएंगे।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पिछली बार वादा किया था अपने मेनिफेस्टो में की वह घर घर साफ पानी और राशन पहुंचा देगा। लेकिन मैं आपको बता दूं कि मोदी और केजरीवाल से बड़ा झूठा कोई पूरे देश में नहीं है। जहां आपको राशन लेने खुद जाना पड़ता है वहीं दूसरी तरफ पानी के लिए ओखला की गलियों सुबह 8 बजे से ही आवाज आने लगती है कि पहली मंजिल के लिए 25 रुपए में पानी लेलो और दूसरी मंजिल के लिए 30 रुपए में पानी ले लो।

ओवैसी ने कहा कि मैं आपसे वादा लेकर जा रहा हु कि आप आने वाले पांच तारीख को शिफा को जिताएंगे। आपको बता दूं कि यहां पर 3.5 लाख रुपए प्रति गज जमीन है । इसके लिए यहाँ पर पिटीशन गैंग सक्रिय है जो किसी भी जगह लिंटर पड़ते ही पहुंच जाता है। यह गैंग कहता है कि हमें मलाई खिलाओ हम MCD वालों को गुलाबजामुन हम दे देंगे और दूसरों को भी मैनेज कर लेंगे।

ओवैसी ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने किसी लीडर को नहीं बल्कि एक डीलर को विधायक बनाया है। इस बार ओखला की जनता डीलर को हटाकर लीडर को विधायक बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि जब CAA और NRC जैसे कानून लाए जाते हैं तो केजरीवाल और डीलर का मुंह बंद हो जाता है।

AIMIM प्रमुख ने कहा कि जब मैं ओखला में शिफा के घर गया तो एक कोने से आवाज आई कि ओवैसी बेटा इधर आओ। आपको बता दूं कि वह आवाज किसी और का नहीं बल्कि शिफा की मां का था। शिफा की मां ने कहा कि शिफा जब जेल से बाहर आया तो मैं उसे पहचान भी नहीं पाई। क्योंकि उसके दाढ़ी के बाल पक गए थे। उसकी मां ने मुझसे वादा किया कि बेटा मै अब इस दुनिया में कुछ दिन की मेहमान हु , इसलिए तुम ये वादा करो कि उसे दुबारा जेल जाने से रोक लोगे। ओवेशी ने कहा कि शिफा की मां का यह संदेश पूरी ओखला की जनता के लिए है। इसलिए मैं उसकी मन का संदेश आपको सुनाता हूं और आपसे अपनी झोली फैलाकर शिफा के परिवार के लिए रहम की भीख मांगता हूं। भले ही मैं हैदराबाद से आया हूं लेकिन दिल्ली में स्थित शिफा के परिवार का दर्द समझ सकता हु जिसके परिवार का एक बेगुनाह सदस्य पूरे पांच साल तक जेल में रहा हो। मैं यहां से यह कहकर जाना चाहता हूं कि 5 को जेल का जवाब वोट से देना है आपको।

ओवैसी ने एक बार फिर केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आखिर तुमने मोहन भागवत को कौन सा प्रेम पत्र लिख दिया कि तुम्हे 6 महीने में ही जेल मिल गया। हमने पहले ही कहा था कि बीजेपी वाले और आम आदमी पार्टी वाले दोनों मिले हुए है। इसलिए उन्हें बेल मिल जाती है जबकि हमारे पार्टी के ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को जमानत नहीं मिलती। केजरीवाल ने तो शाहीन बाग दंगे के दौरान मारे गए मुस्लिम भाइयों के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला। इसलिए मैं आपसे अपील करने आया हूं कि अपना वोट केवल पतंग चुनाव चिन्ह और शिफ़ा को ही देना।

ओवैसी ने कहा कि विरोधियों का कहना है कि हमने दो ही सीटों पर प्रत्याशी क्यों उतारे। तो मैं उन विरोधीयों को बता देना चाहता हूं कि यह हमारे घर का मामला है। हम दो प्रत्याशी उतारे चाहे चार प्रत्याशी उतारे। जंगल में छोटे-मोटे जानवरों के लिए तो दो ही शेर काफी होते हैं। मैं आपके अधिकारों को याद दिल देना चाहता हूं कि आप दिल्ली के केवल वोटर ही नहीं हैं। आगर आप अपने आपको केवल दिल्ली का वोटर मानते है तो कोई बात नहीं । लेकिन मेरा मानना है कि आप केवल वोटर नहीं बल्कि सिटीजन विथ राइटस हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का यह दावा और अपने विरोधियों पर बोला गया हमला

टेन न्यूज टीम ने यह देखा है की अच्छी खासी भीड़ जुटाने में ओवैसी सफल हुवे है ।ओखला की जनता को ओवेसी क्या प्रभावित कर सकता है। यह आने वाले 8 फरवरी को चुनाव परिणाम के दिन देखने को मिलेगा।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।