AAP कार्यकर्ता शाहिद अख्तर ने कहा, “मदारी का खेल दिखाकर गए असदुद्दीन ओवैसी”

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (30 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव का सियासी दंगल दिन – प्रतिदिन और दिलचस्प होता जा रहा है। अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के नेता पूरी दमखम के साथ मैदान में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को AIMIM के मुखिया और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अपने प्रत्याशी शिफा उर रहमान के लिए प्रचार करने पहुंचे। ओवैसी के आने और चुनाव प्रचार करने के बाद ओखला विधानसभा में ग्राउंड जीरो पर क्या माहौल है, यह जानने टेन न्यूज की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची।

टेन न्यूज से विशेष बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शाहिद अख्तर ने कहा कि इस बार का दिल्ली विधानसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव है। बातचीत के दौरान शाहिद अख्तर ने असदुद्दीन ओवैसी को “मदारी” कहा और वहीं AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को “शेर” बताया। आगे उन्होंने कहा की जनता अरविंद केजरीवाल को मेहनत का फल देगी जो उन्होंने पिछले 10 सालों में ओखला विधानसभा के लिए काम किया है। जिस तरह से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में काम किया है वैसा काम देश का कोई भी मुख्यमंत्री अपने राज्य में नहीं किया है। आप कार्यकर्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चौथी बार दिल्ली के सीएम बनने जा रहे हैं।

टेन न्यूज़ संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर कि ओखला विधानसभा में मुस्लिम समुदाय के मतदाताओं की संख्या काफी है । लेकिन तीन प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय से खड़े हैं, क्या ऐसे में वोट आपस में बट जाएगा या किसी एक प्रत्याशी को एकजुट वोट मिलेगा? AAP कार्यकर्ता ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ओवैसी अपने प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करने आए और उन्होंने चुनाव प्रचार किया भी और करके गए ठीक है ये उनका काम है । लेकिन दिल्ली की जनता खास कर ओखला की जनता पढ़ी लिखी है और जनता यह जानती है कि एक फिल्म के विलेन की तरह ओवैसी काम कर रहे हैं। जिस तरीके से ओवैसी आंखें बंद करके अपना भाषण दे रहे हैं तो ओखला की जनता उन्हें मदारी की तरह देख रही है। ओवैसी की अक्सर जनसभाएं रात 9 से 10:00 बजे के बीच में होती है, ऐसे में ओखला विधानसभा के हम पढ़े लिखे लोग खाने के बाद थोड़ा टहलने के बहाने बाहर निकलते हैं। इसी बहाने कल हमने ओवैसी का मदारी वाला ड्रामा देखे और हमरा इंटरटेनमेंट भी हो गया।

AAP कार्यकर्ता ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस विधायक का तेलंगाना में अपना वजूद नहीं है वह विधायक 119 विधानसभा वाले राज्य में मुश्किल से 7 सीट जीता है। इस बार तो उनकी सीट घटकर 5 तक गिरने वाली है। कार्यकर्ता ने कहा कि ओवैसी तेलंगाना में अपने खत्म होते अस्तित्व को बचाने के लिए दिल्ली पंजाब और हरियाणा में चुनाव प्रचार करके एक बार फिर से खड़ा करना चाहते हैं। लेकिन फिर भी इनका कोई अस्तित्व हमारे मुसलमान भाइयों में अब नहीं रहा। हमारी कौमें ऐसे आदमी को बिल्कुल पसंद नहीं करती जो मुंह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ बोल रहा हो।

कार्यकर्ता ने ओवैसी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पर शीश महल बनाने के आरोप लगाने वाले ओवैसी का हैदराबाद में 500 करोड़ का मकान बना हुआ है। जहां ओवैसी काम नहीं करते वहां हमारे विधायक पद पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी उनके क्षेत्र में काम करते हैं । उनका काम आप उनके पेज पर जाकर देख सकते हैं। ऐसे में उनका काम धरातल पर बिलकुल जीरो है और अपना अस्तित्व बचाने के लिए पूरे भारत में घूम रहे हैं। ओवैसी अपना अस्तित्व बचाने के चक्कर में पूरे भारत में चुनाव लड़ते हैं, लेकिन यह वोट काटने के अलावा कुछ नहीं कर पाते हैं।

आप कार्यकर्ता ने कहा कि नेट पर सर्च करने पर भी ओवैसी एवं उनकी पार्टी का काम दिखता नजर नहीं आता है। इनके द्वारा खोले गए अस्पताल में एक व्यक्ति को ₹3000 की चलते उसके परिवार का डेड बॉडी रोक कर रखा गया था। जब तक उसने ₹3000 जमा नहीं कराए गए उसे डेड बॉडी वापस नहीं की गई। उनका दिल्ली में कोई अस्तित्व नहीं बचा है। दिल्ली में जिसकी सरकार बनती है ओखला की जनता उसके साथ जाती है और इस बार अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल की पार्टी से खड़े अमानतुल्लाह खान को वोट देगी। उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने ओखला में काम किया है। जिस चीज की किसी को जरूरत पड़ी है उन्होंने पैसे ,नौकरी इत्यादि से उनकी मदद की है। अमानतुल्लाह ने हिंदू और मुसलमान में भेदभाव नहीं किया है।

कार्यकर्ता ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी अमानतुल्लाह खान की बढ़ते प्रसिद्ध के कारण डर रहे हैं। जो काम ओवैसी नहीं कर पा रहे हैं वह काम हमारे अमानतुल्लाह खान कर रहे हैं। अमानतुल्लाह खान भारत और ओखला के अंदर बड़े नेता बनकर उभर रहे हैं। जिसके कारण वह ओवैसी के नजर में खटक रहे हैं। इसीलिए वह बार-बार ओखला विधानसभा में अपना चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं कि इस अमानतुल्लाह खान के अस्तित्व को उखाड़ कर फेंक दूं । जो कौम हमारी गुलाम है वह हमेशा मेरा गुलाम बनी रहे और हमारे लिए तालियां बजाती रहे। ओवैसी का यह सोच है कि ओखला वालों ने जो अमानतुल्लाह खान जैसे शेर पैदा किया है मैं उसे उखाड़ कर फेंक दूं। यही सोच लेकर अमानतुल्लाह खान के विरुद्ध ओवैसी प्रचार करने के लिए ओखला आ रहे हैं। फिर भी इनका कोई जादू हमारे ओखला विधानसभा में नहीं चलने वाला है क्योंकि जीतेगा तो केजरीवाल ही और जीतेगा तो अमानतुल्लाह खान ही।

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का यह दावा कितना सही साबित होता है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।