ओवैसी साहब के ओखला विधानसभा में आने से AIMIM प्रत्याशी की जीत पक्की: सज्जाद जैदी, AIMIM
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (29 जनवरी 2025): दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट आगामी 5 फरवरी 2025 को होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण चर्चा में बनी हुई है। यह विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित है और पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ओखला विधानसभा में जामिया नगर, बाटला हाउस, शाहीन बाग, ओखला विहार, और अबुल फजल एन्क्लेव जैसे महत्वपूर्ण इलाके शामिल हैं, जहां मुस्लिम समुदाय की बड़ी संख्या में आबादी रहती है।
इस बार ओखला विधानसभा में विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी (AAP) से वर्तमान विधायक अमानतुल्लाह खान तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं, 2015 और 2020 में उन्होंने इस सीट से जीत दर्ज की थी। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार मनीष चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, कांग्रेस (INC) ने अरीबा खान को टिकट दिया है। अरीबा खान, कांग्रेस के पूर्व विधायक परवेज हाशमी की बेटी हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने शिफा-उर-रहमान को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी खुद प्रचार के लिए ओखला आ रहे हैं।
AIMIM के प्रचार में असदुद्दीन ओवैसी की भूमिका
AIMIM के नेता सज्जाद जैदी ने टेन न्यूज़ से विशेष बातचीत के दौरान कहा कि ओखला विधानसभा में एआईएमआईएम का प्रचार जोरों पर है और ओवैसी साहब के आने से चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। उन्होंने कहा, यहां दिल्ली आकर मुझे तीसरा दिन हुआ है। हमने जगह-जगह प्रचार किया और लोगों से मुलाकात की। जनता का समर्थन देखकर हमें बहुत अच्छा लगा। जहां भी हम गए, हमें भारी समर्थन मिला।
सज्जाद जैदी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, दिल्ली हिंदुस्तान की राजधानी है। पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार यहां चल रही है, लेकिन जनता से किए गए वादे पूरे नहीं हुए। अगर किसी सरकार ने जनता के लिए अच्छा काम किया होता, तो लोग किसी और को वोट क्यों देते?
AIMIM का विजन और ओवैसी की लोकप्रियता
उन्होंने बताया कि हैदराबाद में AIMIM के विधायक और पार्षद किस तरह जनता से जुड़े रहते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। जैदी ने कहा, हैदराबाद में हमारी पार्टी के विधायक और पार्षद हमेशा जनता के बीच रहते हैं, उनकी परेशानियां सुनते हैं और हल निकालते हैं। अगर कोई समस्या हल नहीं होती, तो उसे लेकर तुरंत एक्शन लिया जाता है। यही सच्ची लीडरशिप होती है, और यही मॉडल हम दिल्ली में भी लागू करेंगे।
असदुद्दीन ओवैसी के ओखला आने को लेकर सज्जाद जैदी ने कहा, ओवैसी साहब जहां भी जाते हैं, वहां वोटिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। ओखला की जनता ओवैसी साहब को पसंद करती है और उनके नेतृत्व को स्वीकार करती है। उनके आने से हमारे प्रत्याशी को मजबूती मिलेगी और जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
AIMIM पर AAP के आरोपों का जवाब
AAP के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान ने आरोप लगाया था कि AIMIM के चुनाव लड़ने से बीजेपी को फायदा होगा। इस पर सज्जाद जैदी ने जवाब देते हुए कहा, AAP यह मानकर चल रही है कि AIMIM के आने से BJP को फायदा होगा। लेकिन हकीकत यह है कि हम सिर्फ दो सीटों पर लड़ रहे हैं, जबकि दिल्ली में कुल 70 सीटें हैं। अगर BJP को हराना है, तो जनता को देखना होगा कि किसने उनके लिए असल में काम किया है और कौन सिर्फ वादे कर रहा है।
उन्होंने कहा कि AIMIM सिर्फ मुस्लिमों की पार्टी नहीं है, बल्कि वह हर वर्ग के लिए काम करती है। हमारी पार्टी सिर्फ एक समुदाय के लिए नहीं, बल्कि हर किसी के लिए काम करती है। जहां भी जरूरत होती है, हम समय से पहले मदद के लिए पहुंचते हैं।”
ओखला चुनाव पर असर और निष्कर्ष
AIMIM का दावा है कि ओवैसी के आने से चुनावी माहौल पूरी तरह बदल जाएगा। जैदी ने कहा, जब हमारे नेता ओवैसी साहब प्रचार करने आते हैं, तो जनता का जोश अपने आप बढ़ जाता है। हमें पता है कि यहां हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोग पहले से ही हमारे साथ हैं।
उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी को भी संदेश देते हुए कहा, अगर आप सत्ता में हैं, तो आपको जनता के लिए काम करना चाहिए। जनता ही आपको चुनकर भेजती है, और जनता ही आपको सत्ता से बाहर भी कर सकती है।
AIMIM के अनुसार, अगर उनके प्रत्याशी जीतते हैं, तो दिल्ली विधानसभा में भी वही आवाज उठाई जाएगी, जो हैदराबाद में उठाई जाती है। उनके एजेंडे में विकास, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं पर काम करना प्रमुख रहेगा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि ओवैसी के प्रचार का 5 फरवरी को मतदान पर कितना असर पड़ता है और 8 फरवरी 2025 को नतीजे किसे जीत दिलाते हैं।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।