दिल्ली विधानसभा चुनाव में धनवान प्रत्याशियों की भरमार, कौन हैं सबसे अमीर उम्मीदवार?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (28 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार धनवान उम्मीदवारों की भरमार देखने को मिल रही है। चुनावी सुधारों के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, 699 उम्मीदवारों में से पांच अरबपति हैं, जबकि तीन उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी संपत्ति ‘शून्य’ घोषित की है। यह वित्तीय असमानता इन चुनावों में विशेष चर्चा का विषय बन गई है।

सबसे अमीर उम्मीदवार भाजपा से

शकूरबस्ती से भाजपा उम्मीदवार करनैल सिंह इस चुनाव के सबसे अमीर प्रत्याशी हैं, जिनकी संपत्ति लगभग 260 करोड़ रुपये है। अन्य चार अरबपति उम्मीदवारों में भाजपा के मनजिंदर सिंह सिरसा (249 करोड़ रुपये), कांग्रेस के गुरचरण सिंह (131 करोड़ रुपये), भाजपा के प्रवेश वर्मा (116 करोड़ रुपये) और आप की ए धनवती चंदेला (110 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

भाजपा उम्मीदवार सबसे धनवान

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के उम्मीदवार औसतन 22.9 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे आगे हैं। इसके बाद कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.4 करोड़ रुपये और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.7 करोड़ रुपये है।

50 करोड़ से अधिक संपत्ति वाले 23 उम्मीदवार

इस चुनाव में 23 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। वहीं, 222 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति 10 लाख रुपये से कम घोषित की है। 2020 के चुनावों की तुलना में इस बार धनवान उम्मीदवारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

महिलाएं और थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी मैदान में

इस चुनावी दंगल में 593 पुरुष, 95 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे उम्रदराज उम्मीदवार 88 वर्ष के हैं। दिलचस्प बात यह है कि 324 उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता कक्षा 5वीं से 12वीं के बीच है।

संपत्ति में असमानता के उदाहरण

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में निर्दलीय अशोक कुमार ने 6,586 रुपये और अनीता ने 9,500 रुपये की संपत्ति घोषित की है। यह वित्तीय असमानता पार्टियों और उम्मीदवारों के बीच की खाई को दर्शाती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार धनवान उम्मीदवारों का दबदबा साफ नजर आ रहा है। यह न केवल चुनावी राजनीति का आर्थिक पक्ष उजागर करता है, बल्कि आम जनता के लिए यह सोचने का विषय भी है कि क्या धनवान उम्मीदवारों का बढ़ता प्रभाव लोकतंत्र को प्रभावित कर रहा है।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।