महाकुंभ यात्रियों के लिए सस्ती हवाई सेवा की मांग, AAP सांसद राघव चड्ढा ने उठाई आवाज!
टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (28 जनवरी 2025): आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं के लिए किफायती हवाई यात्रा की मांग की है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से किफायती किराया निर्धारित कर महाकुंभ में जा रहे हैं सनातनी श्रद्धालुओं के लिए कम दर पर हवाई यात्रा मुहैया कराने की मांग की है।
राघव चड्ढा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सनातन धर्मियों के लिए महाकुंभ आस्था और अध्यात्म का सबसे बड़ा पर्व है । आज जब 144 वर्षों के बाद इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है तब देश ही नहीं बल्कि दुनिया के लाखों करोड़ों लोग प्रयागराज जाना चाहते हैं । मगर हैरानी की बात है कि आस्था और पवित्रता के महापर्व को एयरलाइंस ने अपने मनमानी कमाई के अवसर में तब्दील कर दिया है।
उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में प्रयागराज के जिस फ्लाइट का खर्च 5 से 8 हजार रुपए हुआ करता था आज उसी फ्लाइट का टिकट आपको 50 से 60 हजार रुपए में खरीदनी पर रही है। यानी कि फ्लाइट कंपनियां श्रद्धालुओं से मनमाने रेट वसूल रही हैं। ऐसे में जो लाखों श्रद्धालु महाकुंभ जाना चाहते थे आज उन्हें निराश होना पड़ रहा है। ये कंपनिया फायदे के चक्कर में ठीक नहीं कर रही है।
उन्होंने आगे सरकार से अपील करते हुए कहा कि मेरी सभी श्रद्धालुओं की ओर से सरकार से यह मांग है और मैं यह निवेदन करता हूं कि सरकार इन एयरलाइन कम्पनियों की मनमानी पर रोक लगाएं और कार्यवाही करे। कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए किफायती किराया पर फ्लाइट उपलब्ध कराएं। फ्लाइट की प्राइसिंग में कैपिंग लाए।
राघव चड्ढा ने कहा कि श्रद्धालुओं की सेवा से बड़ा धर्म कुछ नहीं हो सकता। पहले जब सदन में हमने एयरपोर्ट पर मिल रहे खाना का मुद्दा उठाया था तब सरकार के कानो तक हमारी बात पहुंची और तब यात्रियों के लिए सस्ते दामों पर मिलने वाली उड़ान कैंटीन की व्यवस्था शुरू की गई। इसीलिए मैं आज भी उम्मीद करता हूं कि मेरी बात सरकार तक पहुंचेगी और यात्रियों के लिए सस्ती फ्लाइट उपलब्ध कराई जाएगी।
अब यह देखना होगा कि केंद्र सरकार राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के इस अपील पर किस तरह अपनी प्रतिक्रिया देती है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।