“गटर कैलाश” से ग्रेटर कैलाश बनाने का वादा: बीजेपी प्रत्याशी शिखा राय ने की खास अपील
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (27 जनवरी 2025): दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो चुकी है, और ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शिखा राय को प्रत्याशी बनाया है, आम आदमी पार्टी ने सौरभ भरद्वाज को प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस ने गर्वित सिंघवी को प्रत्याशी बनाया है। शिखा राय, जो लंबे समय से भाजपा से जुड़ी रही हैं और पार्टी की महिला मोर्चा में सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं, ग्रेटर कैलाश की जनता के सामने “विकास” का बड़ा मुद्दा लेकर मैदान में उतरी हैं।
ग्रेटर कैलाश से भाजपा प्रत्याशी शिखा राय ने टेन न्यूज से विशेष बातचीत में इलाके की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की और क्षेत्र को “गटर कैलाश” से “ग्रेटर कैलाश” बनाने का वादा किया। शिखा राय ने कहा कि क्षेत्र में आज भी पानी, सीवर, सड़कों और मूलभूत सुविधाओं की वही समस्याएं हैं, जो 10 साल पहले थीं। उन्होंने दावा किया कि अगर मौजूदा सरकार ने क्षेत्र में काम किया होता, तो आज ये समस्याएं खत्म हो चुकी होतीं।
ग्रेटर कैलाश की समस्याओं पर शिखा राय का फोकस
शिखा राय ने कहा कि चिराग दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों को “शहरीकृत गांव” (Urbanized Village) माना जाता है, लेकिन यहां की समस्याएं अब भी ग्रामीण क्षेत्रों जैसी हैं। उन्होंने सीवर की खराब व्यवस्था, टूटी हुई सड़कों, पानी की किल्लत, और पानी में सीवर का मिलना जैसी समस्याओं को प्रमुख मुद्दा बताया। उन्होंने कहा, यह एक शहरी क्षेत्र है, लेकिन मूलभूत सुविधाओं की हालत ऐसी है कि इसे अर्बन एरिया कहना मुश्किल हो जाता है।
महिलाओं की समस्याओं पर बोलते हुए शिखा राय ने कहा, महिलाएं मुझसे खुलकर अपनी समस्याएं साझा करती हैं। उन्हें लगता है कि एक महिला प्रतिनिधि से बात करना आसान है। महिलाएं मुझे आशीर्वाद और प्रोत्साहन दे रही हैं। मैं उनके विश्वास को मजबूत करने और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
सौरभ भारद्वाज पर निशाना
शिखा राय ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक सौरभ भारद्वाज के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा, अगर उन्होंने क्षेत्र में काम किया होता, तो यह समस्याएं अब तक खत्म हो जानी चाहिए थीं। लेकिन जब मैं यहां के लोगों से मिलती हूं, तो वे आज भी वही शिकायतें करते हैं, जो 10 साल पहले थीं।
मतदाताओं को संदेश
शिखा राय ने ग्रेटर कैलाश के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, अब वक्त है हालात को बदलने का। यह क्षेत्र गटर कैलाश बन चुका है, लेकिन इसे ग्रेटर कैलाश बनाया जा सकता है। वोट एक ताकत है, और आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कमल के फूल पर बटन दबाएं। 5 फरवरी को अपने वोट के माध्यम से इस क्षेत्र को बदलने का मौका है।
ग्रेटर कैलाश में सौरभ भारद्वाज (AAP) और कांग्रेस के प्रत्याशी गर्वित सिंघवी भी मैदान में हैं। सौरभ भारद्वाज ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए दावा किया है कि उन्होंने क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए काफी काम किया है। कांग्रेस ने भी महिलाओं और बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे को लेकर जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
ग्रेटर कैलाश की समस्याओं और चुनावी मुद्दों पर आपकी क्या राय है? क्या शिखा राय का वादा इस क्षेत्र के लिए समाधान है? या मौजूदा सरकार का काम आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है? अपनी राय और विचार टेन न्यूज के कमेंट बॉक्स में जरूर साझा करें।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।