फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा कनेक्टिविटी में बड़ी प्रगति, मंझावली पुल के लिए जमीन विवाद सुलझा
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (27 जनवरी 2025): फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच सीधी कनेक्टिविटी का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। मंझावली पुल से जुड़ी सड़क निर्माण के लिए लंबे समय से अटकी जमीन अधिग्रहण की समस्या आखिरकार सुलझ गई है। किसानों और जिला प्रशासन के बीच मुआवजे को लेकर सहमति बनने के बाद अब इस परियोजना पर काम तेज़ी से आगे बढ़ सकेगा।
ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाली सड़क के लिए 6.5 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जानी है। इसके लिए किसानों को प्रति वर्गमीटर 3,720 रुपये की दर से मुआवजा दिया जाएगा। इस समझौते के तहत करीब 40 किसान प्रभावित होंगे, जिन्हें कुल 25 करोड़ रुपये मुआवजा राशि के रूप में वितरित किए जाएंगे। जमीन अधिग्रहण का काम बैनामे के आधार पर किया जाएगा, जिससे प्रक्रिया तेज़ और सरल हो जाएगी।
फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच सीधी कनेक्टिविटी के लिए 10 साल पहले यमुना नदी पर मंझावली पुल बनाने की योजना बनाई गई थी। 2014 में इस परियोजना का शिलान्यास हुआ, लेकिन कई अड़चनों के कारण इसका काम धीमी गति से चला। 2018 में पुल निर्माण में तेजी आई और 2024 में 630 मीटर लंबे और चार लेन वाले इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हुआ। हालांकि, पुल को जोड़ने वाली 20 किलोमीटर लंबी सड़क में से गौतमबुद्ध नगर के चार किलोमीटर हिस्से के लिए जमीन अधिग्रहण की समस्या ने प्रगति रोक दी थी।
इस सड़क के निर्माण के बाद दिल्ली होकर फरीदाबाद जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। लोग मंझावली पुल होते हुए आसानी से फरीदाबाद पहुंच सकेंगे। इससे न केवल यात्रा समय घटेगा बल्कि दिल्ली और नोएडा में यातायात जाम की समस्या में भी कमी आएगी।
ग्रेटर नोएडा के अट्टा गुजरान गांव के पास यमुना नदी पर बना यह पुल 630 मीटर लंबा और चार लेन चौड़ा है। इसे बनाने में 122 करोड़ रुपये की लागत आई है। अब, सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच कनेक्टिविटी पूरी तरह से सुगम हो जाएगी। इस परियोजना से न केवल इन दोनों शहरों के लोगों को लाभ मिलेगा, बल्कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी यातायात में सुधार देखने को मिलेगा। प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।