गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस पर भव्य परेड, सम्मान समारोह और प्रदर्शनी का आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (26 जनवरी, 2025): गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने 26 जनवरी 2025 को पुलिस लाइन्स में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति में मुख्य अतिथि, राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग, बृजेश सिंह ने समारोह में ध्वजारोहण किया और परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया।

इस अवसर पर प्रथम परेड कमांडर हेमंत उपाध्याय, द्वितीय परेड कमांडर पवन कुमार और तृतीय परेड कमांडर राकेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में भव्य रैतिक परेड का आयोजन हुआ।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त शिव हरि मीणा, अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 से अधिक पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह और पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह 30 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में बम निरोधक दस्ता, श्वान दल, फॉरेंसिक वैन और आपातकालीन सेवा डायल-112 वैन की प्रदर्शनी लगाई गई। बच्चों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

समारोह के अंत में पुलिस आयुक्त और मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।