नोएडा एक्सप्रेसवे पर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया निरीक्षण

टेन न्यूज नेटवर्क

नोएडा (23 जनवरी 2025): नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेंद्र एम. ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और सेक्टर-150 का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश जारी किए। इस दौरान उनके साथ प्राधिकरण के सिविल, विद्युत, उद्यान, और जन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

निरीक्षण में सीईओ ने पाया कि सेक्टर-150 और 152 के पास नाले का निर्माण नहीं होने से वर्षा जल का निकास बाधित हो रहा है। इससे ग्राउंड वाटर और पर्यावरण पर असर पड़ रहा है। उन्होंने तुरंत नाले का निर्माण कार्य पूरा करने और जल निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफाई और सड़क मरम्मत कार्य पर जोर देते हुए उन्होंने संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने 10 किमी से 20 किमी तक के हिस्से में डिवाइडर पर लगे प्लांट्स की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई और सभी मृत पौधों को हटाकर नए पौधे लगाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण में यह भी सामने आया कि सेक्टर-150 में निर्माण कार्य से जुड़े कुछ अव्यवस्थित रेत और मलबा पड़ा हुआ है, जिससे आसपास के क्षेत्र की सफाई प्रभावित हो रही है। सीईओ ने इसे तुरंत हटाने और मार्ग व्यवस्थित करने को कहा।

सीईओ ने पूर्व में 30 नवंबर 2024 और 6 जनवरी 2024 को दिए गए निर्देशों पर विभाग की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने की हिदायत दी।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।