खेल महाकुंभ 2025: मलकपुर स्टेडियम में युवाओं का जोश और प्रतिभा का प्रदर्शन
टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23 जनवरी, 2025): ग्रेटर नोएडा के मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में खेल महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने खेल महाकुंभ का शुभारंभ करते हुए आसमान में गुब्बारे छोड़े और 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की।
इस कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी, जिला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर और बड़ी संख्या में प्रशिक्षक और खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिताओं में तीरंदाजी, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कबड्डी और नेटबॉल जैसे खेल आयोजित किए गए।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में युवाओं को खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने खेल विभाग से आग्रह किया कि ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन नियमित रूप से किया जाए, ताकि जिले के युवा अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। बैडमिंटन में एशियन मेडलिस्ट नीर नेहवाल और सोनाली सिंह, ताइक्वांडो में नेशनल मेडलिस्ट कशिश को भी सम्मानित किया गया।
खेल महाकुंभ के दौरान विभिन्न श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ में तनिष्का (बालिका वर्ग) और कुणाल (बालक वर्ग) ने प्रथम स्थान हासिल किया। तीरंदाजी, बॉक्सिंग, बास्केटबॉल और कबड्डी में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया।
इस आयोजन में पैरा एथलेटिक्स के खेल भारत रत्न अवार्ड विजेता प्रवीण कुमार, शतरंज की अर्जुन अवार्ड विजेता वंतिका अग्रवाल और ब्रिज में एशियन मेडलिस्ट आशा शर्मा जैसे गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस खेल महाकुंभ ने युवाओं में जोश और प्रेरणा का संचार किया और यह आयोजन जिले के खेल क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।