प्रवेश वर्मा की आय पर AAP ने उठाए सवाल – 5 साल में 17 लाख से 19 करोड़ कैसे पहुंचे?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (20 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी माहौल गर्म होता जा रहा है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की आय में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी पर सवाल खड़े किए हैं।

AAP नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवेश वर्मा के 2019 और 2025 के हलफनामों का हवाला देते हुए दावा किया कि उनकी आय में असामान्य रूप से वृद्धि हुई है। भारद्वाज ने कहा, “2017-18 में प्रवेश वर्मा की वार्षिक आय महज 17 लाख रुपये थी, लेकिन 2023-24 में यह बढ़कर 19 करोड़ 70 लाख रुपये हो गई। यह कोई साधारण वृद्धि नहीं है। आखिर ऐसा कौन सा बिजनेस है, जो किसी को पांच साल में करोड़पति बना सकता है?”

AAP ने प्रवेश वर्मा से इस पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि जनता को यह जानने का हक है कि एक जनप्रतिनिधि की संपत्ति इतनी तेजी से कैसे बढ़ी। भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा, “कोई भी बिजनेस स्कूल इतनी तेजी से आय बढ़ाने का फॉर्मूला नहीं सिखाता। प्रवेश वर्मा को खुलकर बताना चाहिए कि उन्होंने कौन-सा जादुई बिजनेस किया है?”

दिल्ली चुनाव में बढ़ी सियासी गर्मी

AAP का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली चुनाव अपने चरम पर है। नई दिल्ली सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के बीच मुकाबला पहले से ही हाईप्रोफाइल माना जा रहा है। अब इस नए आरोप से राजनीतिक सरगर्मियां और तेज हो गई हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि AAP इस मुद्दे को जोर-शोर से चुनाव प्रचार में उठाएगी और भाजपा को जवाब देने के लिए मजबूर करेगी। दूसरी ओर, भाजपा की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस पर चर्चाएं जोरों पर हैं।

अब देखना होगा कि प्रवेश वर्मा इस आरोप पर क्या सफाई देते हैं और इसका दिल्ली चुनाव के नतीजों पर क्या असर पड़ता है।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।