दिल्लीवासियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी – “मेरा बूथ, सबसे मज़बूत”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, 20 जनवरी 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरी ताकत झोंक रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे दिल्ली के कार्यकर्ताओं और जनता से “मेरा बूथ, सबसे मज़बूत” कार्यक्रम के तहत संवाद करेंगे।

बीजेपी प्रत्याशी योगेन्द्र चंदौलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक वीडियो साझा कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और हमारे मार्गदर्शक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हमसे संवाद करेंगे।”

कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी का संदेश

योगेन्द्र चंदौलिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे नमो ऐप के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ें। उन्होंने कहा, “हम हमेशा कहते हैं – ‘बूथ जीता, तो चुनाव जीता’। इसी को सशक्त बनाने के लिए पीएम मोदी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे और पार्टी को मज़बूत करने के लिए ज़रूरी मार्गदर्शन देंगे।”

दिल्ली में बीजेपी का आक्रामक प्रचार अभियान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तीन सप्ताह शेष रह गए हैं और बीजेपी अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी के 40 स्टार प्रचारक पहले ही मैदान में उतर चुके हैं और घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के जोश को और भी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा।

दिल्ली में चुनावी घमासान – किसे मिलेगा जनमत?

दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति के साथ प्रचार में जुट गए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की जनता किस पार्टी को अपना समर्थन देती है और इस चुनावी समर में कौन बाज़ी मारता है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।