दिल्ली चुनाव: AAP ने BJP को कहा ‘जेब कतरा’, BJP ने केजरीवाल को बताया ‘घोषणा मंत्री’ | जंग-ए-पोस्टर
टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 जनवरी, 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है। दोनों दलों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले करते हुए पोस्टरों के जरिए अपनी बात जनता तक पहुंचाने की कोशिश की है।
AAP ने BJP पर निशाना साधते हुए दो पोस्टर जारी किए हैं। एक पोस्टर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को “दिल्ली में BJP का जेब कतरा” बताया गया है। इसमें उन्हें कैंची पकड़े हुए दिखाया गया है, साथ ही लिखा गया है, “दिल्ली वालों की सारी बचत काट खाऊंगा।” दूसरे पोस्टर में सवाल उठाया गया है, “दिल्ली में BJP का दूल्हा कौन?”
दूसरी तरफ BJP ने भी पलटवार करते हुए दो पोस्टर जारी किए हैं। एक पोस्टर में आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को “घोषणा मंत्री” कहा गया है। इसमें लिखा गया है, “आपदा का काम दिन में एक फर्जी घोषणा करना और उसे कभी पूरा न करना।” वहीं, दूसरे पोस्टर में केजरीवाल को मकड़ी के रूप में दिखाते हुए आरोप लगाया गया है कि “AAP ने पिछले 10 सालों में केवल विभागों को लूटने का काम किया है।”
चुनावी मौसम में पोस्टरबाजी ने माहौल को और गर्मा दिया है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं, लेकिन अब देखना होगा कि यह रणनीति मतदाताओं को कितना प्रभावित करती है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।