संत त्यागराज की 178वीं आराधना: एक यादगार सांस्कृतिक संध्या

नोएडा, 19 जनवरी 2025: त्यागराजा सेंटर फॉर म्यूजिक एंड डांस, नोएडा और गौतम बुद्ध नगर साउथ इंडियन एसोसिएशन (GBNSIA) द्वारा आयोजित संत त्यागराज की 178वीं आराधना समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम ने श्रोताओं को आध्यात्मिक संगीत और नृत्य से अभिभूत कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसे श्री टी. पी. नंदन, अध्यक्ष, अय्यप्पा मंदिर नोएडा किया। इस अवसर पर संयुक्त सचिव, श्री , वी पी शाजी भी उपस्थित रहे। साथ ही, गौतम बुद्ध नगर साउथ इंडियन एसोसिएशन के अध्यक्ष, श्री के. अरुणाचलम,सचिव श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन और गुरु आर वी त्यागराजन,वैदिक प्रचारण सभा जेके तरफ से श्री राधाकृष्णन भी ।ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई।

भरतनाट्यम नृत्य की अद्भुत प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसे गुरु श्री आर.वी. त्यागराजन के शिष्यों ने प्रस्तुत किया। इसके बाद, श्रीमती जयंती अय्यंगर और उनके समूह ने पंचरत्न कृतियों का मधुर गायन प्रस्तुत किया। संत त्यागराज की इन रचनाओं ने श्रोताओं को भक्ति और संगीत की गहराइयों में ले जाकर आध्यात्मिक आनंद प्रदान किया।

संत त्यागराज की जयंती पर हर साल पूरी दुनिया में, जहां भी कर्नाटक संगीत प्रेमी और कलाकार मौजूद हैं, उनके द्वारा इस दिन को भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। नोएडा में आयोजित यह कार्यक्रम भी उसी समर्पण और उल्लास का प्रतीक था।

कार्यक्रम ने न केवल संत त्यागराज के संगीत की अनमोल धरोहर को जीवित किया, बल्कि कला प्रेमियों और संगीत के विद्यार्थियों को प्रेरित करने का कार्य भी किया। यह संध्या प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए अविस्मरणीय रही।

आयोजकों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी कलाकारों, दर्शकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

त्यागराजा सेंटर फॉर म्यूजिक एंड डांस, नोएडा भविष्य में भी इसी प्रकार के सांस्कृतिक आयोजनों द्वारा भारतीय संगीत और नृत्य की परंपरा को सशक्त बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।