सेंचुरी अपार्टमेंट स्थापना दिवस पर बच्चों महिलाओं ने सीखी लिपन आर्ट
टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (18 जनवरी, 2025) सेंचुरी अपार्टमेंट के स्थापना दिवस के अवसर पर आरडब्ल्यूए ने दो दिवसीय खेलकूद, रचनात्मक प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत आज लिपिन आर्ट से हुआ। कल प्रातः 100 मी दौड़, साइकिल रेस, लेमन रेस, थ्री लेग रेस, म्यूजिकल चेयर आदि का आयोजन किया जाएगा। आज सेंचुरी अपार्टमेंट सेक्टर 100 आरडब्ल्यूए ने बच्चों महिलाओं के लिए किरण नादर फाउंडेशन के साथ मिलकर लिपिन आर्ट की कार्यशाला का आयोजन किया। बता दें सेंचुरी अपार्टमेंट का प्राधिकरण द्वारा कब्जा जनवरी 2011 में दिया गया था तभी से हर वर्ष जनवरी माह में स्थापना दिवस का आयोजन करता है।
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि कार्यशाला में 11 महिलाओं और 87 बच्चों ने प्रतिभाग किया, फाउंडेशन से प्रशिक्षकों ने बच्चों और बड़ों को लिपिन आर्ट के बारे में बताया तथा आर्ट को कैसे तैयार करते है बच्चों को सिखाया गया।
पीएचडी ग्रुप के फाउंडर प्रवीण कुमार ने कहा इस तरह बच्चो के लिए हर सप्ताह रचनात्मक कार्य होंगे तो निश्चित बच्चो की प्रतिभा में निखार आएगा।
आर डब्ल्यू ए सचिव शेषनाथ ने बताया कि कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष पवन यादव, महासचिव दिलीप मिश्रा, पीएचडी ग्रुप के फाउंडर प्रवीण कुमार, जयवीर सिंह, सौरभ यादव, प्रतीक, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।