हर घर से कूड़ा उठेगा, हर सड़क चमकेगी | Noida Authority
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (29 जनवरी, 2026): नोएडा प्राधिकरण द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survey) में सहभागिता की जाती है और इस बार शहर को देशभर में प्रथम स्थान दिलाने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शहर को और अधिक स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता (Negligence) बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में दिनांक 29 जनवरी 2026 को सेक्टर-91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में जन स्वास्थ्य विभाग (Public Health Department) एवं सिविल विभाग (Civil Department) की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष कार्याधिकारी (जन स्वास्थ्य) क्रांति शेखर सिंह सहित जन स्वास्थ्य एवं सिविल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, प्रबंधक, स्वास्थ्य निरीक्षक, सुपरवाइजर, सफाई कर्मचारी, मैसर्स एजी एनवायरो (AG Enviro), अन्य ठेकेदार एजेंसियां एवं गाइडेड फॉर्च्यून समिति (NGO) के सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशों के क्रम में मैसर्स एजी एनवायरो को सख्त हिदायत दी गई कि नोएडा क्षेत्र में सभी घरों से 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन (Door to Door Waste Collection) सुनिश्चित किया जाए। कूड़ा संग्रहण में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित एजेंसी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मैकेनिकल स्वीपिंग (Mechanical Sweeping) एजेंसियों को सभी प्रमुख मार्गों पर नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
सफाई कर्मचारियों को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (Safety Equipment) का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने तथा पहचान पत्र (ID Card) और निर्धारित ड्रेस में कार्य करने के निर्देश दिए गए। सुपरवाइजरों को अपने क्षेत्रों में सड़कों, केसी ड्रेन, फुटपाथ और सर्विस रोड की नियमित सफाई, नालियों की ब्लॉक-वार सफाई तथा निकली सिल्ट को उसी दिन सेक्टर-145 स्थित डम्पिंग ग्राउंड भेजना सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर (Twitter), ए-पैग (A-Pag), आईजीआरएस (IGRS) और व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
मार्केट और वेंडर ज़ोन (Vendor Zone) में दुकानदारों और ठेले वालों को हरा-नीला डस्टबिन (Green-Blue Dustbin) रखने के लिए जागरूक करने और नियमों का पालन न करने वालों पर पेनल्टी (Penalty) लगाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही नोएडा क्षेत्र में जीवीपी प्वाइंट (GVP Point) समाप्त करने, स्थलों को चिन्हित कर नियमित निरीक्षण एवं जन-जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें विलोपित कूड़ाघर से मुक्त कराने पर जोर दिया गया।
बैठक के अंत में विशेष कार्याधिकारी क्रांति शेखर सिंह ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और एजेंसियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जन स्वास्थ्य एवं सिविल विभाग समन्वय के साथ कार्य कर नोएडा को स्वच्छता में देश का अग्रणी शहर बनाए रखें, ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण में नोएडा प्रथम स्थान हासिल कर सके।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।