Noida News (26/01/2026): नोएडा के सेक्टर-86 स्थित न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल (New Noida Public School, Noida) में 77वें गणतंत्र दिवस का भव्य और गरिमामय आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर टेन न्यूज़ नेटवर्क के संस्थापक गजानन माली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की डायरेक्टर डॉ. श्वेता त्यागी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। आयोजन की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने फिल्म ‘छावा’ पर आधारित एक प्रभावशाली नाटक प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके साथ ही बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक झलक दिखाते हुए लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर पढ़ाई और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा।

मुख्य अतिथि गजानन माली ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए सभी को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जाए, और यह तभी संभव है जब देश का हर नागरिक, हर बच्चा, हर युवा और हर महिला अपने-अपने स्तर पर योगदान दे। उन्होंने कहा कि यह योगदान ज्ञान, कौशल, सेवा और समय के सही उपयोग के माध्यम से हो सकता है, जिससे देश का उत्पादन और सेवाएं मजबूत होंगी।
उन्होंने आगे कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में हम सभी को देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए मिलकर काम करना होगा। उन्होंने न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉ. श्वेता त्यागी और त्यागी परिवार की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा और समाज सेवा के प्रति उनका समर्पण प्रेरणादायक है। उन्होंने डॉ. श्वेता त्यागी की शैक्षणिक उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए बच्चों और अभिभावकों से तालियों के साथ उनका अभिनंदन करने की अपील की।
गजानन माली ने मंच से यह भी घोषणा की कि टेन न्यूज़ नेटवर्क अपने हिंदी और अंग्रेजी न्यूज़ पोर्टल तथा यूट्यूब चैनल के माध्यम से न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों, संगीत, कला और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आगे बढ़ाने और प्रमोट करने के लिए हमेशा साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से डॉ. श्वेता त्यागी से जुड़े हुए हैं और उनके जुनून, जज़्बे और गरिमा से बेहद प्रभावित हैं।

अपने संबोधन के अंत में उन्होंने अभिभावकों को सुझाव देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में किसी न किसी कला या कौशल का होना बेहद जरूरी है। यदि स्कूल बच्चों को गायन, नृत्य, पेंटिंग या विज्ञान प्रदर्शनी जैसी गतिविधियों में भाग लेने का अवसर देता है, तो अभिभावकों को भी पूरे मन से उनका सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है, जिससे बच्चे आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकें और पढ़ाई के साथ-साथ अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति के नारों और “जय हिंद, जय भारत” के उद्घोष के साथ हुआ।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।