नोएडा में तराई वेलफेयर एसोसिएशन का आठवां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न

टेन न्यूज नेटवर्क

NOIDA News (22/01/2026): नोएडा सेक्टर-22 स्थित विमर्श क्लासेज के प्रांगण में उत्तर प्रदेश के तराई अंचल से जुड़े युवाओं द्वारा गठित और संचालित तराई वेलफेयर एसोसिएशन का आठवां स्थापना दिवस भव्य और उत्साहपूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रों से आए तराई समाज के युवा, पेशेवर और व्यवसायी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत आपसी परिचय सत्र से हुई, जिसमें जम्मू से पधारे समीर सिन्हा ने सबसे पहले अपना परिचय दिया। इसके बाद विजय अस्थाना, सैफरान बैंक्वेट के संस्थापक अंकुर बंसल, रमन, ऋषभ, विशाल, नवनीत, अनुराग, डॉ. अभिषेक, सीए आयुष, विमर्श क्लासेज के संस्थापक अखिलेश अरुण सहित कई अन्य सदस्यों ने स्वयं का परिचय कराया। इस सत्र ने सदस्यों के बीच आपसी जुड़ाव और सहयोग की भावना को और मजबूत किया।

इस दौरान सीए आयुष ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि जब वह एसोसिएशन से जुड़े थे, तब छात्र जीवन में थे, लेकिन आज वह एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत हैं और एक अन्य कंपनी के ऑडिट का दायित्व भी संभाल रहे हैं। उन्होंने संस्था को अपने व्यक्तिगत और पेशेवर विकास में सहयोगी बताया।

एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों विवेक श्रीवास्तव, डॉ. अभिषेक सिंह और विशाल श्रीवास्तव ने पिछले आठ वर्षों में संगठन द्वारा किए गए सामाजिक और कल्याणकारी कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहयोग, सामंजस्य और सामूहिक उत्थान की भावना ही तराई वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यप्रणाली की मूल प्रेरणा रही है।

बैठक के दौरान दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय तराई क्षेत्र के व्यवसायियों ने भी आपस में विचार-विमर्श किया और इस बात पर चर्चा की कि किस प्रकार व्यवसायिक सहयोग के माध्यम से तराई समाज के लोगों को आगे बढ़ाया जा सकता है। स्थापना दिवस समारोह का समापन सूक्ष्म जलपान और तराई वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से प्रकाशित डायरी के वितरण के साथ किया गया। आयोजन ने तराई समाज के लोगों को एक मंच पर जोड़ते हुए सामाजिक एकता और सहयोग का संदेश दिया।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति ,   दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।

टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।