Noida Engineer Death मामले में एक और बड़ा खुलासा!, जांच एजेंसियों की एंट्री से बढ़ी हलचल
टेन न्यूज नेटवर्क
NOIDA News (22 जनवरी, 2026): नोएडा के सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में अब एक बड़ा और गंभीर पहलू सामने आया है। जिस भूखंड पर बने बेसमेंट के पानी भरे गड्ढे में डूबकर युवराज की जान गई, उसका संबंध नोएडा स्पोर्ट्स सिटी घोटाले से बताया जा रहा है। इसी कड़ी में यह सवाल भी उठने लगे हैं कि जब मामला एक बड़े घोटाले से जुड़ा है, तो क्या इसमें वास्तव में सख्त कार्रवाई हो पाएगी।
जानकारी के अनुसार, यह भूखंड मूल रूप से नोएडा प्राधिकरण द्वारा खेल सिटी (Sports City) के विकास के लिए थ्री सी (3C) बिल्डर को आवंटित किया गया था। यह आवंटन 7 जुलाई 2014 को किया गया था। आरोप है कि बाद में थ्री सी बिल्डर ने इस जमीन के छोटे-छोटे टुकड़े कर लोटस ग्रीन बिल्डर सहित कई अन्य बिल्डरों को बेच दिया, जबकि इस जमीन का उपयोग खेलों के बुनियादी ढांचे के लिए होना था।
बताया जा रहा है कि यह मामला केवल नियमों के उल्लंघन तक सीमित नहीं है, बल्कि बड़े स्तर पर वित्तीय गड़बड़ी (Financial Irregularities) की ओर भी इशारा करता है। इसी कारण स्पोर्ट्स सिटी घोटाले से जुड़े मामलों की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा भी की जा रही है। नागरिकों का आरोप है कि नोएडा प्राधिकरण न तो अपने बकाया धन की वसूली कर सका और न ही संबंधित भूखंडों पर न्यूनतम सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करा पाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल पर न तो बैरिकेडिंग की गई थी, न रिफ्लेक्टर लगाए गए थे और न ही किसी तरह के चेतावनी बोर्ड मौजूद थे। अंधेरे और कोहरे के दौरान यह पूरा इलाका पूरी तरह असुरक्षित बना हुआ था। आरोप है कि इसी लापरवाही के कारण एक युवा इंजीनियर को अपनी जान गंवानी पड़ी।
इस विषय को लेकर नोएडा प्राधिकरण से संपर्क किया जा रहा है, उनका पक्ष प्राप्त होते ही खबर को अपडेट किया जाएगा।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन भारत सरकार , दिल्ली सरकार, राष्ट्रीय एवं दिल्ली राजनीति , दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस तथा दिल्ली नगर निगम, NDMC, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : राष्ट्रीय न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।
टेन न्यूज हिंदी | Ten News English | New Delhi News | Greater Noida News | NOIDA News | Yamuna Expressway News | Jewar News | NOIDA Airport News.
Discover more from टेन न्यूज हिंदी
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
टिप्पणियाँ बंद हैं।