क्या तिमारपुर में बदलाव की बयार है?, बीजेपी प्रत्याशी सूर्य प्रकाश खत्री से खास बातचीत का पूरा लेख

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 जनवरी 2025): दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी दमखम के साथ मैदान में उतर गई है। इसी बीच टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने तिमारपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी सूर्य प्रकाश खत्री से विशेष बातचीत की है।

बातचीत के प्रमुख अंश

तिमारपुर में इस बार चुनावी माहौल कैसा है?

सूर्य प्रकाश खत्री: तिमारपुर की जनता इस बार बदलाव चाहती है। यहां के लोगों ने पिछले 11 और 15 वर्षों में विपक्षी पार्टियों को मौके दिए हैं, लेकिन अब वे बदलाव के लिए तैयार हैं। बीजेपी ने मुझे सर्वसम्मति से टिकट दिया है, जो दर्शाता है कि हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं में कितना उत्साह है।

आपकी मुख्य चुनौती किससे है – आम आदमी पार्टी या कांग्रेस?

सूर्य प्रकाश खत्री: इस बार हमारी मुख्य चुनौती कांग्रेस से है। आम आदमी पार्टी (AAP) के दावों और वादों ने जनता को केवल भ्रमित किया है। उनकी सरकार की नाकामी और शीर्ष नेताओं के भ्रष्टाचार ने जनता को निराश किया है। मेरे अनुसार, AAP को इस बार हार का सामना करना पड़ेगा, और उनकी जमानत तक जब्त हो सकती है।

चुनाव प्रचार में बीजेपी अन्य दलों से कितनी आगे है?

सूर्य प्रकाश खत्री: हम संगठनात्मक रूप से काम करते हैं, और हमारे कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं। हमारी योजना और रणनीति हमें विपक्षियों से चार महीने आगे रखती है।

अगर जनता आपको चुनेगी तो आपका मास्टर प्लान क्या होगा?

सूर्य प्रकाश खत्री: अगर तिमारपुर की जनता हमें मौका देती है, तो हमारी प्राथमिकता बुनियादी सुविधाओं पर होगी। सड़क, सीवर, सफाई और अन्य बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। तिमारपुर की जनता ने विपक्ष को पर्याप्त मौके दिए हैं, अब यहां बदलाव जरूरी है।

मुखर्जी नगर और अन्य प्रवासी छात्रों के लिए आपकी क्या योजना है?

सूर्य प्रकाश खत्री: मेरा राजनीतिक जीवन दिल्ली विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति के दौरान शुरू हुआ। मैं जानता हूं कि छात्रों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मुखर्जी नगर और अन्य प्रवासी छात्रों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। दिल्ली सभी की है, और बाहरी छात्रों के अधिकारों और जरूरतों का ख्याल रखना मेरी प्राथमिकता होगी।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को आप कितनी चुनौती मानते हैं?

सूर्य प्रकाश खत्री: बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है और राष्ट्रभक्ति और विकास के मुद्दों पर काम करती है। हमारी पार्टी जो कहती है, वह करती है। अनुच्छेद 370 हटाना, राम मंदिर निर्माण, और तीन तलाक कानून इसके उदाहरण हैं। वहीं, AAP केवल वादे करती है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करती। इसलिए, मेरी असली चुनौती कांग्रेस से है, न कि AAP से।

इस बार तिमारपुर की जनता किसे समर्थन देगी?

सूर्य प्रकाश खत्री: यह जनता के निर्णय पर निर्भर करता है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि तिमारपुर में बदलाव की लहर है। बीजेपी को जो समर्थन मिल रहा है, वह अभूतपूर्व है।

बता दें कि चुनावी परिणाम आने तक, तिमारपुर में यह चुनावी संघर्ष दिलचस्प बना रहेगा। तिमारपुर विधानसभा की जनता अगले पांच वर्षों के लिए किसे मौका देगी यह तो 8 फरवरी को ही तय हो सकेगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नई दिल्ली, दिल्ली सरकार, दिल्ली राजनीति, दिल्ली मेट्रो, दिल्ली पुलिस, दिल्ली नगर निगम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र की ताजा एवं बड़ी खबरें पढ़ने के लिए hindi.tennews.in : हिंदी न्यूज पोर्टल को विजिट करते रहे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS NATIONAL यूट्यूब चैनल को भी ज़रूर सब्सक्राइब करे।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।