AAP को समर्थन मतलब कांग्रेस का विरोध नहीं: अखिलेश यादव | दिल्ली विधानसभा चुनाव

 

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 जनवरी 2025): दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी दिल्ली की सियासी दंगल में उतर चुके हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने फिर एकबार अपने बयानों से दिल्ली की सियासत में हलचलें तेज कर दी है। सपा सुप्रीमो ने दिल्ली विधानसभा चुनाव और आम आदमी पार्टी के समर्थन को लेकर फिर एकबार कुछ ऐसा कह दिया है जिससे दिल्ली की सियासत में भूचाल आ गया है।

आप को समर्थन मतलब कांग्रेस का विरोध नहीं: अखिलेश यादव

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “आम आदमी पार्टी को समर्थन करने का ये मतलब नहीं है कि हम कांग्रेस के विरोध में खड़े हैं।” उन्होंने आगे कहा कि हमलोग उसी रणनीति के तहत कार्य कर रहे हैं,जिसके अंतर्गत इंडिया गठबंधन बना था कि जहां जो क्षेत्रीय पार्टी मजबूत है उसका समर्थन करेंगे और समाजवादी पार्टी वही कर रही है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तल्खियां बढ़ गई है। कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी पर जमकर हमलावर हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता भी कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इस सियासी गहमागहमी के बीच बीते दिनों इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख दल समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया था, जिसके बाद ये चर्चा काफी तेज हो गई थी कि क्या इंडिया गठबंधन अब टूट जाएगा? क्योंकि जिस तरह से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता आमने सामने हैं, ऐसे में किसी गठबंधन की गुंजाइश नजर नहीं आती है।

वहीं, अब अखिलेश यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह आम आदमी पार्टी के साथ जरूर हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे कांग्रेस के खिलाफ हैं। वे क्षेत्रीय पार्टियों का समर्थन कर रहे हैं।

5 फरवरी को मतदान, 8 को आएंगे नतीजे

बता दें कि आगामी 05 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान होना है, वहीं 08 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।