इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA ) के सदस्यों ने डीसीपी, सेंट्रल नोएडा से उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16 जनवरी 2025) बुधवार 15 जनवरी क़ो शक्ति मोहन अवस्थी (डीसीपी, सेंट्रल नोएडा) ने उद्यमियों और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक बैठक बुलाई थी। उन्होंने सभी उद्यमियों और व्यापारियों को नववर्ष और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और आईबीए अध्यक्ष अमित उपाध्याय और उनकी टीम को इकोटेक 3 में नई पुलिस चौकी बनवाने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि वे जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करेंगे।

इस अवसर पर इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन (IBA ) के अध्यक्ष अमित उपाध्याय, सुनील दत्त शर्मा (महासचिव), दर्शन शर्मा (संयुक्त सचिव), पुणेदरु घोष (संयुक्त सचिव ), राकेश अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), डॉ. खुशबू सिंह (उपाध्यक्ष), अजय शर्मा (संयुक्त सचिव), अमित अग्रवाल (सदस्य आईबीए), संजय पांचाल (सदस्य आईबीए) और बिभिन्न व्यापारिक और उद्यमी संघटन के सदस्यों और उद्यमियों ने बैठक में सहभागिता की और मौजूद रहे।

आईबीए- इंडस्ट्रियल बिज़नेस एसोसिएशन ने इस बैठक में यातायात की समस्या, स्थानीय विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण का मुद्दा, इकोटेक-3 के पास पीक आवर्स के दौरान भारी अव्यवस्था का मुद्दा, साइबर धोखाधड़ी से संबंधित मुद्दे रखे। उद्यमियों ने साइबर अपराध में वृद्धि और इसके प्रति जागरूकता का मुद्दा भी उठाया।

शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपी सेंट्रल जीबी नगर ने हमें आश्वासन दिया कि हमारी समस्याओं के समाधान के लिए जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

शक्ति मोहन अवस्थी डीसीपी सेंट्रल ने निम्नलिखित जानकारी भी साझा की।
– साइबर अपराध के मामले में, हमें तुरंत निकटतम साइबर सेल को सूचित करना होगा।
– वैकल्पिक रूप से, हम साइबर धोखाधड़ी के लिए 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
– अगर हम 1930 पर शिकायत दर्ज नहीं कर पाते हैं, तो हम 112 डायल कर सकते हैं।
अगर 112 पर कोई समस्या है, तो 731115 + (यूपी पीआरवी नंबर) (पीआरवी पंजीकरण के 4 अंक या पीआरवी पर 4 अंक) पर प्रयास करें।
बैठक के दौरान उठाए गए अन्य मुद्दे अतिक्रमण या यातायात पुलिस से संबंधित थे।
डीसीपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने उद्योगपतियों को इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने के लिए सुनिश्चित किया।
एसोसिएशन हमेशा अपने सदस्यों और उद्यमियों एवं व्यापारियों से अपेक्षा करता है कि वे ऐसी बैठकों में आएं और अपनी समस्याओं को सामने रखें।

इस बैठक मे ADCP नॉएडा सेंट्रल डॉ ह्रदेस कठेरिया, ऐसीपी नॉएडा सेंट्रल बाबा साहब वीर कुमार, ऐसीपी ट्रैफिक राकेश सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।।


Discover more from टेन न्यूज हिंदी

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

टिप्पणियाँ बंद हैं।